DLF Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक डीएलएफ (DLF) का मुनाफा चौथी तिमाही में 36% उछल गया। इसी दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 46% का उछाल देखने को मिला। हालांकि चौथी तिमाही में मार्जिन पर दबाव दिखाई दिया। FY25 में 44% ग्रोथ के साथ न्यू सेल्स बुकिंग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। FY25 में रिकॉर्ड सेल्स बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये रही। FY25 में न्यू सेल्स बुकिंग ग्रोथ 44% रही। Q4 में न्यू सेल्स बुकिंग 2,035 करोड़ रुपये रही। कंपनी के नतीजों के बाद जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है जबकि नोमुरा ने शेयर पर न्यूट्रल राय दी है।
