Get App

DLF Share Price: मुनाफा बढ़ने से स्टॉक करीब 2% उछला, क्या अब ऊपरी स्तरों पर करें मुनाफावसूली, ब्रोकरेज फर्मों से जानें

DLF Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने रियल एस्टेट स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। जेफरीज का कहना है कि Q4 में मजबूती कायम नजर आई। लग्जरी Dahlias प्रोजेक्ट से नतीजों को सपोर्ट मिला। कंपनी का 2,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्री-सेल्स देखने को मिला

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 20, 2025 पर 9:29 AM
DLF Share Price: मुनाफा बढ़ने से स्टॉक करीब 2% उछला, क्या अब ऊपरी स्तरों पर करें मुनाफावसूली, ब्रोकरेज फर्मों से जानें
DLF Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 910 रुपये तय किया है

DLF Share Price: रियल एस्टेट सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक डीएलएफ (DLF) का मुनाफा चौथी तिमाही में 36% उछल गया। इसी दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 46% का उछाल देखने को मिला। हालांकि चौथी तिमाही में मार्जिन पर दबाव दिखाई दिया। FY25 में 44% ग्रोथ के साथ न्यू सेल्स बुकिंग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची। FY25 में रिकॉर्ड सेल्स बुकिंग 21,223 करोड़ रुपये रही। FY25 में न्यू सेल्स बुकिंग ग्रोथ 44% रही। Q4 में न्यू सेल्स बुकिंग 2,035 करोड़ रुपये रही। कंपनी के नतीजों के बाद जेफरीज ने स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने इस पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है जबकि नोमुरा ने शेयर पर न्यूट्रल राय दी है।

बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद आये हैं। आज मार्केट खुलने के बाद सुबह 9.20 बजे कंपनी का स्टॉक 1.98 परसेंट या 14.20 रुपये गिर कर 752 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON DLF

NOMURA ON DLF

सब समाचार

+ और भी पढ़ें