Get App

HCL Tech Share Price में नतीजों के बाद करीब 7% का उछाल, ब्रोकरेज से जानें अब स्टॉक में बने रहें या करें मुनाफावसूली

HCL Tech Share Price: जेफरीज ने एचसीएल टेक पर होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट घटाकर 1490 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि कंपनी के Q4 के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। FY26 में 2%-5% CC ग्रोथ गाइडेंस से संकेत पॉजिटिव साबित होंगे। FY26-28 के दौरान सालाना 9% EPS ग्रोथ का अनुमान जताया गया है। शेयर का वैल्युएशन महंगा नजर आ रहा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 9:41 AM
HCL Tech Share Price में नतीजों के बाद करीब 7% का उछाल, ब्रोकरेज से जानें अब स्टॉक में बने रहें या करें मुनाफावसूली
HCL Tech Share Price: नोमुरा ने एचसीएल टेक पर खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 1670 रुपये प्रति शेयर तय किया है

HDFC Bank Share Price: चौथी तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के नतीजे कमजोर नजर आये लेकिन अनुमान के करीब रहे। कंपनी का कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू 0.8% घट गया। चौथी तिमाही में मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक 150 BPS घट गया। हालांकि इस दौरान ऑर्डर बुक का आंकड़ा अच्छा रहा और पाइपलाइन भी बेहतर देखने को मिली। कंपनी का आगे का रेवेन्यू गाइडेंस भी अनुमान के मुताबिक ही रहा। नतीजों के बाद जेफरीज ने स्टॉक पर होल्ड नजरिये के कवरेज शुरू किया है। जबकि नोमुरा और नुआमा ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.31 बजे 6.76 परसेंट या 99.10 रुपये उछलकर 1579 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HCL Tech

JEFFERIES ON HCL TECH

सब समाचार

+ और भी पढ़ें