HDFC Bank Share Price: चौथी तिमाही में एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) के नतीजे कमजोर नजर आये लेकिन अनुमान के करीब रहे। कंपनी का कॉन्स्टैंट करेंसी रेवन्यू 0.8% घट गया। चौथी तिमाही में मार्जिन भी उम्मीद के मुताबिक 150 BPS घट गया। हालांकि इस दौरान ऑर्डर बुक का आंकड़ा अच्छा रहा और पाइपलाइन भी बेहतर देखने को मिली। कंपनी का आगे का रेवेन्यू गाइडेंस भी अनुमान के मुताबिक ही रहा। नतीजों के बाद जेफरीज ने स्टॉक पर होल्ड नजरिये के कवरेज शुरू किया है। जबकि नोमुरा और नुआमा ने स्टॉक पर बुलिश राय दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज हाउस ने कितना दिया स्टॉक पर टारगेट प्राइस-