HCL Tech Share Price: पहली तिमाही में HCL टेक के नतीजे कमजोर रहे लेकिन अनुमान के करीब दिखाई दिये। कंपनी का मुनाफा करीब 11 परसेंट घट गया। इसके डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। लेकिन FY26 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस की निचली रेंज 2% से बढ़ाकर 3% की है। कंपनी ने 12 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की है। मैनेजमेंट ने अपनी कमेंट्री में कहा कि Q1 में डिमांड स्थिति में कोई कमी नहीं आई है। Q2 में 2 बड़ी डील मिलने की उम्मीद है। वहीं ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर मिली जुली राय दी है। पांच में से दो ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाये हुए हैं।