Get App

HCL Tech Share Price: स्टॉक करीब 3% टूटा, बाजार को पसंद नहीं आये नतीजे, फिर भी दो ब्रोकरेजेज की बुलिश राय

HCL Tech Share Price: जेफरीज ने एचसीएल टेक पर रेटिंग को अपग्रेड करके खरीदारी की रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1850 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का Q1 रेवेन्यू अनुमान से ज्यादा रहा। लेकिन मुनाफा उम्मीद से कम देखने को मिला। Q1 मार्जिन में भी तेज गिरावट देखने को मिली। FY26 ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 3–5% किया

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 9:36 AM
HCL Tech Share Price: स्टॉक करीब 3% टूटा, बाजार को पसंद नहीं आये नतीजे, फिर भी दो ब्रोकरेजेज की बुलिश राय
HCL Tech Share Price: नुआमा ने एचसीएल टेक पर रेटिंग को डाउनग्रेड करके होल्ड रेटिंग दी है। इसका टारगेट 1630 रुपये तय किया है

HCL Tech Share Price: पहली तिमाही में HCL टेक के नतीजे कमजोर रहे लेकिन अनुमान के करीब दिखाई दिये। कंपनी का मुनाफा करीब 11 परसेंट घट गया। इसके डॉलर रेवेन्यू और मार्जिन पर भी दबाव दिखाई दिया। लेकिन FY26 के लिए रेवेन्यू गाइडेंस की निचली रेंज 2% से बढ़ाकर 3% की है। कंपनी ने 12 रुपये/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई तय की है। मैनेजमेंट ने अपनी कमेंट्री में कहा कि Q1 में डिमांड स्थिति में कोई कमी नहीं आई है। Q2 में 2 बड़ी डील मिलने की उम्मीद है। वहीं ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर मिली जुली राय दी है। पांच में से दो ब्रोकरेज स्टॉक पर बुलिश नजरिया अपनाये हुए हैं।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में सुबह 9.22 बजे 2.94 परसेंट या 47.55 रुपये गिर कर 1572.40 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON HCL TECH

JEFFERIES ON HCL TECH

सब समाचार

+ और भी पढ़ें