Get App

ICICI BANK ने पेश किये बेहतरीन नतीजे, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड

ICICI BANK पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही में कंपनी के नतीजे हमारे अनुमान से 7 प्रतिशत ज्यादा रहे हैं। अगले 2 साल में इसके कंसोलिडेटेड ईपीएस में 16% ग्रोथ की उम्मीद ब्रोकरेज ने जताई है। एनआईएम और लोन ग्रोथ की वजह से बैंक के नतीजे अच्छे रहे हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 24, 2023 पर 11:37 AM
ICICI BANK ने पेश किये बेहतरीन नतीजे, ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें, बेचें या करना है होल्ड
ICICI BANK पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने बैंक के शेयर का लक्ष्य 1,180 रुपये तय किया है

आईसीआईसीआई बैंक  (ICICI BANK) के नतीजे हर लिहाज से शानदार रहे। चौथी तिमाही में बैंक का NII 40 परसेंट बढ़ गया। बैंक द्वारा 1600 करोड़ से ज्यादा प्रोविजनिंग किय जाने के बावजूद मुनाफे में 30 परसेंट का उछाल दिखा। NIM 5 परसेंट के पास पहुंचा। एसेट क्वालिटी में जोरदार सुधार नजर आया। बोर्ड ने 8 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। NIM रिकॉर्ड स्तर पर 4.9% पहुंची है। वहीं घरेलू NIM 5% के पार पहुंची है। पिछले 8-10 साल में NIM पहली बार 5% के पार पहुंची। बैंक के बढ़िया नतीजों के बाद आज 5 ब्रोकरेज हाउसेज ने निवेशकों के लिए इस पर अपना नजरिया जाहिर किया है। जानें क्या है स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय-

BROKERAGES ON ICICI BANK

JPMORGAN ON ICICI BANK

जेपी मॉर्गन ने आईसीआईसीआई बैंक पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे हमारे अनुमान से 7 प्रतिशत अधिक रहे हैं। इन्होंने अगले 2 साल में इसके कंसोलिडेटेड ईपीएस में 16% ग्रोथ की उम्मीद जताई है। बैंक के एनआईएम और लोन ग्रोथ की वजह से नतीजे अच्छे रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें