Get App

ICICI Prudential Life का शेयर 7% से ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक को खरीदें या निकलने में है समझदारी

ICICI Prudential Life पर मैक्वायरी ने न्यूट्रल रेटिंग देकर इसका टारगेट 725 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि 3QFY25 VNB ग्रोथ से फिर निराशा हुई है। FY25 में VNB में गिरावट का खतरा बना हुआ है। हायर ULIP की वजह से सेविंग्स कम हुई है और बढ़ी हुई लागत से मार्जिन पर असर पड़ा है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 9:38 AM
ICICI Prudential Life का शेयर 7% से ज्यादा टूटा, ब्रोकरेज से जानें स्टॉक को खरीदें या निकलने में है समझदारी
ICICI Prudential Life पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। हालांकि उन्होंने इसका टारगेट 825 रुपये से घटाकर 780 रुपये तय किया है

ICICI Prudential Life का तीसरी तिमाही में मुनाफा 43% बढ़ा। कंपनी की NII में भी 23.5% का उछाल देखने को मिला। लेकिन VNB मार्जिन से निराशा हुई। आंकड़ों के लिहाज से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 227.47 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 12,261.37 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 9,929 करोड़ रुपये रही थी। बीमा कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 211.8 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 196.5 प्रतिशथ था। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज से स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।

बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद नहीं आये। बाजार खुलने के बाद सुबह 9.21 बजे के करीब स्टॉक 7.69 प्रतिशत या 48.90 रुपये गिर कर 587 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

ICICI Prudential Life

HSBC ON ICICI Prudential Life

सब समाचार

+ और भी पढ़ें