ICICI Prudential Life का तीसरी तिमाही में मुनाफा 43% बढ़ा। कंपनी की NII में भी 23.5% का उछाल देखने को मिला। लेकिन VNB मार्जिन से निराशा हुई। आंकड़ों के लिहाज से अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 43 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 227.47 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 24 प्रतिशत बढ़कर 12,261.37 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 9,929 करोड़ रुपये रही थी। बीमा कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 211.8 प्रतिशत रहा, जो एक साल पहले 196.5 प्रतिशथ था। नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउसेज से स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।