इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने बुधवार 19 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किये। बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। ब्याज आय में साढ़े 17 परसेंट का उछाल नजर आया। पिछली 10 तिमाहियों में अबकी बार बैंक के सबसे बेहतरीन आंकड़े देखने को मिले। बैंका मुनाफा 55 परसेंट बढ़ा। जबकि NET INTEREST MARGIN भी 9 तिमाहियों के ऊंचाई पर पहुंच गई।