Get App

IndusInd Bank के मुनाफे में 17% का उछाल, 5 दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति

MS ने IndusInd Bank पर कहा कि नतीजों में बैंक की मार्जिन में तिमाही आधार पर हायर रेट्स के बावजूद भी सुधार नजर आया है। इसका दूसरी तिमाही का मुनाफा हमारे अनुमान से 1 प्रतिशत अधिक रहा है

Translated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 9:03 AM
IndusInd Bank के मुनाफे में 17% का उछाल, 5 दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक पर कमाई की रणनीति
CS ने IndusInd Bank पर कहा कि उन्होंने इसका FY23/24/25 के लिए EPS अनुमान 1%/2%/2% बढ़ाया है। इसके साथ ही इसका टारगेट प्राइस 1280 रुपये से बढ़ाकर 1,400 रुपये तय किया है

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) ने बुधवार 19 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किये। बैंक के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे। ब्याज आय में साढ़े 17 परसेंट का उछाल नजर आया। पिछली 10 तिमाहियों में अबकी बार बैंक के सबसे बेहतरीन आंकड़े देखने को मिले। बैंका मुनाफा 55 परसेंट बढ़ा। जबकि NET INTEREST MARGIN भी 9 तिमाहियों के ऊंचाई पर पहुंच गई।

MS की IndusInd Bank पर निवेश रणनीति

MS ने IndusInd Bank पर निवेश रणनीति बताते हुए कहा कि नतीजों में बैंक की मार्जिन में तिमाही आधार पर हायर रेट्स के बावजूद भी सुधार नजर आया है। इसका दूसरी तिमाही का मुनाफा हमारे अनुमान से 1 प्रतिशत ज्यादा रहा है। उन्होंने इस पर ओवरवेट कॉल देते हुए इसका लक्ष्य 1475 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि करेंट लेवल पर इसका वैल्यूएशन आकर्षक नजर आ रहा है।

MACQUARIE की INDUSIND BANK पर निवेश रणनीति

MACQUARIE ने INDUSIND BANK पर निवेश रणनीति बताते हुए इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके लिए 1400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। उनका कहना है कि इसका RoA Expansion से हम इम्प्रेस हो रहे हैं। इसकी एसेट क्वालिटी भी मजबूत हो रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें