Get App

ITC Share Price: कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़ा, गोल्डमैन सैक्स और एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग के साथ बढ़ाया टारगेट

ITC Share Price: एचएसबीसी ने आईटीसी पर बुलिश नजरिया अपनाते हुए इस पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 510 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि सालाना आधार पर कंपनी का सिगरेट में वॉल्यूम बढ़ने से 6% स्थिर रेवेन्यू ग्रोथ देखने को मिली। कंपनी के Q4 नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। टैक्स स्थिर होने से ITC के मौजूदा वैल्युएशन आकर्षक नजर आ रहे हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 23, 2025 पर 10:01 AM
ITC Share Price: कंपनी का मुनाफा 4 गुना बढ़ा, गोल्डमैन सैक्स और एचएसबीसी ने खरीदारी की रेटिंग के साथ बढ़ाया टारगेट
ITC Share Price: गोल्डमैन सैक्स ने आईटीसी पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 490 रुपये तय किया है

ITC Share Price: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) का Q4 में मिला-जुला परफॉर्मेंस देखने को मिला। चौथी तिमाही में 15,200 करोड़ रुपये के एक्सेप्लशनल गेन से मुनाफे को बूस्ट मिला। रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर नजर आया। सिगरेट वॉल्यूम भी अनुमान के मुताबिक 5% रहा। लेकिन मार्जिन से निराशा हुआ ये करीब साढ़े 3 परसेंट घट गई। Q4 में कंपनी की 15,179 करोड़ की एकमुश्त आय रही। इस 15,179 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय से मुनाफा 4 गुना बढ़ा। ITC होटल के डीमर्जर से एकमुश्त आय रही। इस स्टॉक पर एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय दी है। सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में 9.20 बजे 1.30 परसेंट या 5.35 रुपये गिरकर 431.55 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

Brokerages On ITC

Goldman Sachs On ITC

सब समाचार

+ और भी पढ़ें