ITC Share Price: FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) का Q4 में मिला-जुला परफॉर्मेंस देखने को मिला। चौथी तिमाही में 15,200 करोड़ रुपये के एक्सेप्लशनल गेन से मुनाफे को बूस्ट मिला। रेवेन्यू उम्मीद से बेहतर नजर आया। सिगरेट वॉल्यूम भी अनुमान के मुताबिक 5% रहा। लेकिन मार्जिन से निराशा हुआ ये करीब साढ़े 3 परसेंट घट गई। Q4 में कंपनी की 15,179 करोड़ की एकमुश्त आय रही। इस 15,179 करोड़ रुपये की एकमुश्त आय से मुनाफा 4 गुना बढ़ा। ITC होटल के डीमर्जर से एकमुश्त आय रही। इस स्टॉक पर एचएसबीसी और गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की राय दी है। सीएलएसए ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है।