Get App

JSPL का शेयर 13% टूटा, क्या रही वजह और ब्रोकरेजेज की अब क्या है स्टॉक पर रणनीति

JSPL पर मॉर्गन स्टैनली ने 1,200 रुपये का टारगेट दिया है। उन्होंने इसके साथ ही इस स्टॉक पर "ओवरवेट" रेटिंग दी है। लेकिन उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पूंजीगत खर्च योजना की खबर ने उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया है। वहीं सिटी ने शेयर पर 765 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ "बिकवाली" करने की रेटिंग दी है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 12:22 PM
JSPL का शेयर 13% टूटा, क्या रही वजह और ब्रोकरेजेज की अब क्या है स्टॉक पर रणनीति
JSPL पर कवरेज करने वाले 28 एनालिस्ट्स में से 20 ने स्टॉक पर "खरीदारी" की रेटिंग दी है। जबकि चार एनालिस्ट्स ने "होल्ड" और "सेल" रेटिंग दी है

JSPL Share Price: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (Jindal Steel & Power Ltd. (JSPL) के शेयरों में शुक्रवार, 31 जनवरी को 13% की गिरावट नजर आई। कंपनी ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की। जेएसपीएल EBITDA प्रति टन स्टैंडअलोन आधार पर ₹10,668 रहा। ये हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-टीवी18 पोल के 11,230 रुपये से कम रहा। अन्य मापदंडों पर, जेएसपीएल का रेवन्यू पिछले साल से सपाट रहा। जबकि मुनाफा आधा हो गया। इसके अलावा मार्जिन भी सालाना आधार पर लगभग 600 बेसिस प्वाइंट कम हो गई।

बता दें कि कंपनी अपनी क्षमता को 9.6 मीट्रिक टन से बढ़ाकर 15.9 मीट्रिक टन करने की तैयारी में है। जिसके लिए वह वित्तीय वर्ष 2026 से 2028 के बीच पूंजीगत खर्च (कैपेक्स) कर रही है। इस चरण के दौरान कुल पूंजीगत खर्च 23,400 करोड़ रुपये देखने को मिला।

स्टॉक में गिरावट का कारण

आज स्टॉक में दिखी गिरावट से ऐसा प्रतीत होता है कि इस पूंजीगत खर्च योजना ने बाजार को चिंतित कर दिया है क्योंकि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध घाटा भी बढ़कर 13,551 करोड़ रुपये हो गया। जो पिछली तिमाही में 12,464 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2024 के अंत में 11,203 करोड़ रुपये रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें