JSW Energy Share Price: चौथी तिमाही में जेएसडब्ल्यू एनर्जी (JSW Energy) के मुनाफे और आय में करीब 16 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन मार्जिन में साढ़े 4 परसेंट की कमी नजर आई। वहीं बोर्ड ने 10,000 करोड़ रुपए के फंड जुटाने की योजना को दी मंजूरी दी है। मार्च तिमाही में देश में बिजली की खपत 3.2% बढ़कर 414 अरब यूनिट तक पहुंच गई। इसी मजबूत डिमांड की वजह से JSW एनर्जी का रेवेन्यू 15.7% बढ़कर 3,189.4 करोड़ रुपये हो गया। ब्रोकरेज फर्मों ने इस पर रेटिंग देते हुए मॉर्गन स्टैनली ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि सीएलएसए ने इस पर अंडरपरफॉर्म राय दी है।