Get App

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर नतीजों के बाद जानें ब्रोकरेज फर्मों की निवेश राय

ICICI PRUDENTIAL पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के Q3 नतीजे मिलेजुले रहे। इस दौरान इसका APE घटा जबकि VNB Margin में सुधार नजर आया। Credit Life और Annuity से ग्रोथ में बढ़ोत्तरी दिख सकती है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 18, 2023 पर 9:43 AM
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल और आईसीआईसीआई लोम्बार्ड पर नतीजों के बाद जानें ब्रोकरेज फर्मों की निवेश राय
ICICI PRUDENTIAL पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 580 रुपये प्रति शेयर तय किया है

ICICI PRUDENTIAL की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर APE 5.5% घटकर 1,822 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 1,929 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपी का New Business Premium 3.7% बढ़कर 3,928 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी का VNB 20% बढ़कर 618 करोड़ रुपये रहा। वहीं ICICI LOMBARD का तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर Net Profit 11% बढ़कर 353 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 318 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की Gross Direct Premium Income 16.9% बढ़कर 5,493 करोड़ रुपये रही। ICICI PRUDENTIAL पर ब्रोकरेज हाउसेज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। जबकि ICICI LOMBARD पर इनकी मिलीजुली राय है।

BROKERAGES ON ICICI PRUDENTIAL

CLSA ON ICICI PRUDENTIAL

सीएलएसए ने आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे मिलेजुले रहे। इस दौरान इसका APE घटा जबकि VNB Margin में सुधार देखने को मिला। Credit Life और Annuity से ग्रोथ में इजाफा देखने को मिलेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें