ICICI PRUDENTIAL की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर APE 5.5% घटकर 1,822 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में ये 1,929 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपी का New Business Premium 3.7% बढ़कर 3,928 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में कंपनी का VNB 20% बढ़कर 618 करोड़ रुपये रहा। वहीं ICICI LOMBARD का तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर Net Profit 11% बढ़कर 353 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 318 करोड़ रुपये रहा था। तीसरी तिमाही में कंपनी की Gross Direct Premium Income 16.9% बढ़कर 5,493 करोड़ रुपये रही। ICICI PRUDENTIAL पर ब्रोकरेज हाउसेज ने बुलिश नजरिया अपनाया है। जबकि ICICI LOMBARD पर इनकी मिलीजुली राय है।
