L&T TECHNOLOGY SERVICES Share Price: एलएंडटी टेक सर्विसेस के Q3 नतीजे अनुमान पर खरे उतरे हैं। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में करीब डेढ़ परसेंट की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मार्जिन उम्मीद से कहीं बेहतर एक परसेंट बढ़ा। आंकड़ों के लिहाज से तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 319.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 322.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में $ आय $30.7 करोड़ से बढ़कर $31.2 करोड़ रही। Q3 में आय 2,572.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,653 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT 387.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 422 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT मार्जिन 15% से बढ़कर 16% रही। FY25 के लिए गाइडेंस के लिहाज से CC रेवेन्यू ग्रोथ करीब 10% रहने का अनुमान है। मिडियम टर्म रेवेन्यू आउटलुक $200 करोड़ पर बरकरार है। वहीं EBIT मार्जिन 17-18% रहने का अनुमान है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।
