Get App

L&T TECHNOLOGY का शेयर 8% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज से जानें और खरीदें या करें मुनाफावसूली

L&T TECHNOLOGY SERVICES पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। उन्होंने इसका टारगेट 600 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के Q3 नतीजे अच्छे रहे हैं। लेकिन FY25 गाइडेंस में थोड़ी कमी देखने को मिली। मार्जिन पर Intelliswift के इंटीग्रेशन से असर दिख सकता है। सेक्टर में बेहतरीन ER&D क्षमता है और इसके शेयर का वैल्युएशन भी आकर्षक है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 9:27 AM
L&T TECHNOLOGY का शेयर 8% से ज्यादा उछला, ब्रोकरेज से जानें और खरीदें या करें मुनाफावसूली
L&T TECHNOLOGY SERVICES पर सिटी ने बिकवाली की राय दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इसका टारगेट 4,435 रुपये प्रति शेयर तय किया है

L&T TECHNOLOGY SERVICES Share Price: एलएंडटी टेक सर्विसेस के Q3 नतीजे अनुमान पर खरे उतरे हैं। कंपनी के डॉलर रेवेन्यू में करीब डेढ़ परसेंट की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का मार्जिन उम्मीद से कहीं बेहतर एक परसेंट बढ़ा। आंकड़ों के लिहाज से तिमाही आधार पर Q3 में मुनाफा 319.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 322.4 करोड़ रुपये रहा। Q3 में $ आय $30.7 करोड़ से बढ़कर $31.2 करोड़ रही। Q3 में आय 2,572.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,653 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT 387.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 422 करोड़ रुपये रही। Q3 में EBIT मार्जिन 15% से बढ़कर 16% रही। FY25 के लिए गाइडेंस के लिहाज से CC रेवेन्यू ग्रोथ करीब 10% रहने का अनुमान है। मिडियम टर्म रेवेन्यू आउटलुक $200 करोड़ पर बरकरार है। वहीं EBIT मार्जिन 17-18% रहने का अनुमान है। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने स्टॉक पर मिली-जुली राय दी है।

आज बाजार खुलने के बाद सुबह 9.22 बजे कंपनी का स्टॉक 8.23 प्रतिशत या 399.25 रुपये उछल कर 5251.00 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON L&T TECHNOLOGY SERVICES

HSBC ON L&T TECHNOLOGY SERVICES

सब समाचार

+ और भी पढ़ें