Marico Share Price: मैरिको के पहली तिमाही के लिए अच्छे बिजनेस अपडेट आये हैं। इसके अनुसार रूरल डिमांड में सुधार दिखाई दिया जबकि शहरी डिमांड स्थिर रही। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ Low Twenties संभव है। कंपनी के मुताबिक आने वाले तिमाहियों में आय में सुधार होगा। महंगाई में कमी, अच्छे मानसून से डिमांड सुधरेगी। सरकार की पॉलिसी से भी डिमांड को बूस्ट मिलेगा। घरेलू कारोबार में तिमाही आधार पर वॉल्यूम कई तिमाहियों के ऊंचाई पर पहुंचा है। सफोला ऑयल में रेवेन्यू ग्रोथ High Twenties में रही। सफोला ऑयल्स वॉयूल्म ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में रही। वैल्यू एडेड हेयर ऑयल्स में लो डबल-डिजिट ग्रोथ नजर आई।