Get App

Marico Share Price: बाजार को पसंद आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 4% से ज्यादा उछला, जानें ब्रोकरेजेज की राय

Marico Share Price: नोमुरा ने मैरिको पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 800 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि Q1 में वॉल्यूम और सेल्स अनुमान से बेहतर रहे। Q1 में EBITDA अनुमान के मुताबिक रहा। H2 से ग्रॉस मार्जिन पर दबाव में कमी संभव है। कोपरा में लगातार तेजी से GPM पर दबाव दिख सकता है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 9:25 AM
Marico Share Price: बाजार को पसंद आया बिजनेस अपडेट, स्टॉक 4% से ज्यादा उछला, जानें ब्रोकरेजेज की राय
Marico Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने मैरिको कंपनी के स्टॉक पर इक्वल रेट रेटिंग दी है। इसका टारगेट 674 रुपये तय किया है

Marico Share Price: मैरिको के पहली तिमाही के लिए अच्छे बिजनेस अपडेट आये हैं। इसके अनुसार रूरल डिमांड में सुधार दिखाई दिया जबकि शहरी डिमांड स्थिर रही। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू ग्रोथ Low Twenties संभव है। कंपनी के मुताबिक आने वाले तिमाहियों में आय में सुधार होगा। महंगाई में कमी, अच्छे मानसून से डिमांड सुधरेगी। सरकार की पॉलिसी से भी डिमांड को बूस्ट मिलेगा। घरेलू कारोबार में तिमाही आधार पर वॉल्यूम कई तिमाहियों के ऊंचाई पर पहुंचा है। सफोला ऑयल में रेवेन्यू ग्रोथ High Twenties में रही। सफोला ऑयल्स वॉयूल्म ग्रोथ मिड-सिंगल डिजिट में रही। वैल्यू एडेड हेयर ऑयल्स में लो डबल-डिजिट ग्रोथ नजर आई।

आज ये स्टॉक बाजार के शुरुआती घंटे में BSE पर सुबह 9.21 बजे 4.20 परसेंट या 30.00 रुपये चढ़ कर 743.70 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON MARICO

Nomura On Marico

सब समाचार

+ और भी पढ़ें