Get App

Lockdown में जानिए एक्सपर्ट किन शेयरों में देख रहे है कमाई का मौका, जो आपको आगे भी दे सकता है तगड़ा मुनाफ

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल और कहां लगाना चाहिए दांव इस पर जानते हैं जानकारों की राय

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 21, 2020 पर 8:43 AM
Lockdown में जानिए एक्सपर्ट किन शेयरों में देख रहे है कमाई का मौका, जो आपको आगे भी दे सकता है तगड़ा मुनाफ

बाजार में पैसा लगाना आसान है परंतु पैसा कमाना उतना सरल नहीं है। सीएनबीसी-आवाज़ आपके लिए रोज बाजार के आखिरी डेढ़ घंटों में कमाई के जोरदार टिप्स लेकर आता है। इस खास शो आखिरी सौदा में बाजार के एक्सपर्ट और दिग्गजों से चर्चा करते हुए विभिन्न स्टॉक्स के बारे में सटीक जानकारी दी जाती है।

इस शो में दिग्गजों द्वारा दिये गये टिप्स और अपनी सूझ-बूझ से आप किसी भी उतार-चढ़ाव के दौरान बाजार से पैसा कमा सकते हैं, तो आइये जानते हैं आज हमारे एक्सपर्ट और दिग्गज आपके लिए क्या सुझाव लाये हैं।

KiranJadhav.com के Kiran Jadhav का कहना है कि किर्लोसर में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। इस शेयर में 67 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है।

Panorama Technicals के Alpesh Furiya का कहना है कि esab india में 1149 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1275 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह होगी। बीईएल में 71 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करें। इसमें पोजिशनल नजरिया रखा जाए तो इसमें 91 रुपये का लक्ष्य हासिल होगा।

इंफोसिस में 630 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह होगी। वहीं रिलायंस में मौजूदा स्तर से ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है। लिहाजा इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह होगी।

एचडीएफसी बैंक में जिन निवेशकों ने पोजिशन खड़ी की है वह इस शेयर में बने रहें। इसमें 990 रुपये का पहला लक्ष्य हासिल हो सकता है और उसके बाद ये 1020 रुपये का स्तर दिखा सकता है। साथ ही मौजूदा निवेशक इस शेयर में मौजूदा स्तर से खरीदारी कर सकते है।

भारत फोर्ज ने 260 रुपये के स्तर से अच्छा ब्रेकआउट दिया है। इस शेयर में जैसे 300 रुपये के स्तर को पार करता है तो इसमें 335रुपये के स्तर आसानी से देखने को मिल जाएगे। लिहाजा इस शेयर में खरीदारी करने की राय होगी। एक्साइड में पुलबैक रैली देखने को मिल रही है। इस शेयर में 170 रुपये के लक्ष्य के लिए अपनी पोजिशन होल्ड करें। वहीं मिंडा इंडस्ट्रीज में 264 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 314-345 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें।

Motilal Oswal Financial Services के Rahul Shah का कहना है कि रिलायंस में वॉल्यूम के साथ अच्छी खरीदारी हो रही है । इमसें 1230 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1290- 1320 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की जा सकती है। बजाज फाइनेंस में श़ॉर्ट पोजिशन बनाई जा सकती है। इस शेयर में 2350 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 2230 रुपये का लक्ष्य हासिल हो सकता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।


सब समाचार

+ और भी पढ़ें