Get App

Maruti Suzuki Q2: स्टॉक 1.34% उछला, ब्रोकरेज के सतर्क नजरिये के बीच जानें करें खरीदारी या मुनाफावसूली

MARUTI पर ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने कहा कि कमजोर डिमांड से चिंता नजर आई। दूसरी तिमाही में मार्जिन अनुमान से कम रहा। CNG मिक्स में सुधार और ASP में बढ़ोतरी पॉजिटिव है। कंपनी को फेस्टिव सीजन में बिक्री 14% बढ़ने की उम्मीद है। छोटी अवधि में ऊंचे डिस्काउंट कायम रह सकते हैं। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग देकर लक्ष्य 12455 रुपये तय किया है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 10:32 AM
Maruti Suzuki Q2: स्टॉक 1.34% उछला, ब्रोकरेज के सतर्क नजरिये के बीच जानें करें खरीदारी या मुनाफावसूली
Maruti Suzuki में आज सुबह करीब 1.34 प्रतिशत की उछाल दिखी जबकि पिछले 1 महीने में शेयर में 18 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है

Maruti Suzuki Share Price: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के Q2 FY25 नतीजों पर ब्रोकरेज में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उनमें से अधिकांश ने भविष्य की संभावनाओं के बारे में सतर्क रहते हुए स्टॉक के लिए अपनी राय दी है। कंपनी का मुनाफा सालाना 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,103 करोड़ रुपये रहा, जो कि विश्लेषकों के अनुमान से कम रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग रेवन्यू मामूली रूप से बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये हो गया। भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी का नवीनतम तिमाही के शुद्ध मुनाफे पर 1,018 करोड़ रुपये की विलंबित कर देनदारी का असर हुआ।

क्या आपको मारुति सुजुकी का स्टॉक खरीदना, बेचना या रखना चाहिए? जानिए एक्सपर्स के सुझाव

NOMURA ON MARUTI

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने मारुति पर कहा कि कमजोर डिमांड से चिंता नजर आई। Q2 मार्जिन अनुमान से कम रहा। छोटी अवधि में ऊंचे डिस्काउंट कायम रह सकते हैं। CNG मिक्स में सुधार और ASP में बढ़ोतरी पॉजिटिव है। कंपनी को फेस्टिव सीजन में बिक्री 14% बढ़ने की उम्मीद है। फेस्टिव सीजन के बाद इंवेंटरी 30 दिन तक घट सकती है। Q3 में डिस्काउंट का दबाव नहीं रहने की उम्मीद है। ब्रोकरेज ने इस पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 12455 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें