Get App

HCL टेक, डालमिया भारत और सन फार्मा पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति

HCL TECH पर सिटी ने न्यूट्रल रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1,035 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि जनरेटिव AI में कंपनी को Prompt Engg, Data Engg, Integration & Orchestration & Responsible AI के रूप में सर्विसेस के चार बड़े संभावित मौके दिखाई दे रहे हैं

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 15, 2023 पर 10:11 AM
HCL टेक, डालमिया भारत और सन फार्मा पर ब्रोकरेज फर्मों से जानें कमाई की रणनीति
SUN PHARMA पर मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकर ने इसके शेयर का लक्ष्य 1,160 रुपये तय किया है

सीएनबीसी-आवाज़ ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे इन्हें शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके। इसके साथ ही ये बताते हैं कि इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज एचसीएल टेक का स्टाक फोकस में है। गूगल क्लाउड के साथ AI के लिए कंपनी ने स्ट्रैटेजिक करार बढ़ाया है। इसके अलावा डालमिया भारत, इंडिगो, जेएसपीएल और सन फार्मो पर भी ब्रोकरेज हाउसेज की नजरे हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर किस ब्रोकरेज ने कमाई के लिए दी है क्या सलाह-

CITI ON HCL TECH

सिटी ने एचसीएल टेक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,035 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को जनरेटिव AI में सर्विसेस के चार बड़े संभावित मौके दिखाई दे रहे हैं। ये चार मौके Prompt Engineering, Data Engineering, Integration & Orchestration & Responsible AI हैं। कंपनी ने AI इकोसिस्टम के साथ साझेदारी की है। ये 150 से अधिक यूजेज केसेस के साथ AI सॉल्यूसंश पर काम कर रही है। कंपनी अपने एचसीएल सॉफ्टवेयर कारोबार में जनरेटिव AI का संचार करेगी और उसका लाभ उठाएगी।

सीधा सौदा- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें