सीएनबीसी-आवाज़ ट्रेडर्स और निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे इन्हें शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके। इसके साथ ही ये बताते हैं कि इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है। आज एचसीएल टेक का स्टाक फोकस में है। गूगल क्लाउड के साथ AI के लिए कंपनी ने स्ट्रैटेजिक करार बढ़ाया है। इसके अलावा डालमिया भारत, इंडिगो, जेएसपीएल और सन फार्मो पर भी ब्रोकरेज हाउसेज की नजरे हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर किस ब्रोकरेज ने कमाई के लिए दी है क्या सलाह-