Get App

Reliance AGM में हुए ऐलान कई कंपनियों के लिए रिस्क लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज हुए बुलिश, जानें टारगेट प्राइस

RIL पर जेफरीज इंडिया ने 2,950 रुपये प्रति शेयर के टारगेट के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। जबकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर ऐड रेटिंग बनाए रखी है। इसका टारगेट 2,600 रुपये प्रति शेयर रखा है। जेएम फाइनेंशियल ने अपनी खरीद रेटिंग और टारगेट प्राइस 2,900 रुपये प्रति शेयर बरकरार रखा है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 29, 2023 पर 10:23 AM
Reliance AGM में हुए ऐलान कई कंपनियों के लिए रिस्क लेकिन ब्रोकरेज हाउसेज हुए बुलिश, जानें टारगेट प्राइस
RIL पर BOFA ने कहा कल की एजीएम में रिलायंस के ऐलान कई कंपनियों के लिए रिस्क साबित हो सकते है। जियो एयर फाइबर से एयरटेल, वोडाफोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है

रिलायंस की कल हुई AGM में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किये। उन्होंने कहा कि जियोफाइनेंशियल सर्विसेस निवेश में भी उतरेगा। लाइफ, जनरल और हेल्थ इश्योरेंस में कंपनी कारोबार करेगी। केवी कामत की अगुवाई में JFSL नया मुकाम छूएगा। इसके अलावा अब इंटरनेट का मजा दोगुना होगा। AGM में घोषणा की गई कि गणेश चतुर्थी पर फिक्स्ड वायरलैस वाला ब्रॉडबैंड जियो एयरफाइबर घर-घर पहुंचेगा। जियो स्मार्ट होम से एक्सपीरियंस बदलेगा। वहीं AGM के बाद रिलायंस पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए। जैफरीज ने 2950 का टारगेट दिया। CLSA ने दिए 3060 रुपये के टारगेट दिये हैं। नई पीढ़ी को बोर्ड में लाने और जियो एयर फाइबर के लॉन्च के ऐलान ने ब्रोकरेज हाउसेज और स्टॉक में जोश भरा है।

BROKERAGES ON RIL

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज इंडिया ने 2,950 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ खरीद रेटिंग बनाए रखी है। जेएम फाइनेंशियल ने अपनी खरीद रेटिंग और लक्ष्य मूल्य 2,900 रुपये प्रति शेयर बरकरार रखा है। जबकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर ऐड रेटिंग बनाए रखी है। इन्होंने इसका लक्ष्य मूल्य 2,600 रुपये प्रति शेयर रखा है। मैक्वेरी रिसर्च ने शेयर पर अपनी अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार रखी है और लक्ष्य मूल्य 2,100 रुपये रखा है। ये लक्ष्य मूल्य मौजूदा बाजार मूल्य से 14.6 प्रतिशत कम है।

NOMURA ON RIL

नोमुरा ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 2,925 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी की ग्रोथ रफ्तार अच्छी रही है। रिटेल कारोबार में और निवेश आने की संभावना है। डिजिटल सर्विस, फाइबर लॉन्च पर कंपनी का फोकस है। कंपनी का न्यू एनर्जी कारोबार ट्रैक पर है। रिफाइनरीज में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। केमिकल और फीडस्टॉक प्रोडक्शन पर फोकस बना हुआ है। JFSL बीमा कारोबार में एंट्री करेगी। वैल्यू क्रिएशन में अगला दशक पिछले 45 साल से बेहतर होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें