रिलायंस की कल हुई AGM में मुकेश अंबानी ने कई बड़े ऐलान किये। उन्होंने कहा कि जियोफाइनेंशियल सर्विसेस निवेश में भी उतरेगा। लाइफ, जनरल और हेल्थ इश्योरेंस में कंपनी कारोबार करेगी। केवी कामत की अगुवाई में JFSL नया मुकाम छूएगा। इसके अलावा अब इंटरनेट का मजा दोगुना होगा। AGM में घोषणा की गई कि गणेश चतुर्थी पर फिक्स्ड वायरलैस वाला ब्रॉडबैंड जियो एयरफाइबर घर-घर पहुंचेगा। जियो स्मार्ट होम से एक्सपीरियंस बदलेगा। वहीं AGM के बाद रिलायंस पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हुए। जैफरीज ने 2950 का टारगेट दिया। CLSA ने दिए 3060 रुपये के टारगेट दिये हैं। नई पीढ़ी को बोर्ड में लाने और जियो एयर फाइबर के लॉन्च के ऐलान ने ब्रोकरेज हाउसेज और स्टॉक में जोश भरा है।