Stocks on Broker's Radar: मैरिको (MARICO) ने Q2 अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक घरेलू वॉल्यूम में लो-सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है। इंटरनेशनल कारोबार में डबल डिजिट CC ग्रोथ रही है। कंसोलिडेटेड आय में हल्का दबाव रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि ग्रॉस मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन मजबूत रहने का अनुमान भी लगाया है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ लो-डबल डिजिट में दिखाई दे सकती है। इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि L&T फाइनेंस कंपनी के Q2 अपडेट के मुताबिक कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना 32% बढ़कर 13,490 करोड़ रुपये रहा। रिटेल बुक 33% बढ़कर 69,400 करोड़ रुपये रही। वहीं रिटेलाइजेशन 58% के मुकाबले 88% रहा।