Get App

Stocks on Broker's Radar: मैरिको, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स और नवीन फ्लोरीन पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

MARICO पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का टारगेट 650 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Q2 में खाद्य महंगाई और सामान्य से कम वर्षा के कारण ग्रामीण रिकवरी में देरी देखने को मिली है। हालांकि कंपनी के आउटलुक पर भरोसा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मांग से Q2FY24 में कारोबार में सुधार देखने को मिल सकता है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 10:52 AM
Stocks on Broker's Radar: मैरिको, L&T फाइनेंस होल्डिंग्स और नवीन फ्लोरीन पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
NAVIN FLUORINE पर जेफरीज ने रेटिंग को घटाकर होल्ड रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 5475 रुपये से घटाकर 3,625 रुपये/शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar:  मैरिको (MARICO) ने Q2 अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक घरेलू वॉल्यूम में लो-सिंगल डिजिट ग्रोथ संभव है। इंटरनेशनल कारोबार में डबल डिजिट CC ग्रोथ रही है। कंसोलिडेटेड आय में हल्का दबाव रहने की उम्मीद जताई है। हालांकि ग्रॉस मार्जिन बेहतर रहने की उम्मीद है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन मजबूत रहने का अनुमान भी लगाया है। ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ लो-डबल डिजिट में दिखाई दे सकती है। इस स्टॉक पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जबकि L&T फाइनेंस कंपनी के Q2 अपडेट के मुताबिक कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना 32% बढ़कर 13,490 करोड़ रुपये रहा। रिटेल बुक 33% बढ़कर 69,400 करोड़ रुपये रही। वहीं रिटेलाइजेशन 58% के मुकाबले 88% रहा।

BROKERAGE ON MARICO

MS ON MARICO

मॉर्गन स्टैनली ने मैरिको पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का टारगेट 650 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q2 में खाद्य महंगाई और सामान्य से कम वर्षा के कारण ग्रामीण रिकवरी में देरी हुई है। कंपनी के आउटलुक पर भरोसा है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में मांग से Q2FY24 में कारोबार में सुधार देखने को मिल सकता है। मैनेजमेंट ने वॉल्यूम में सुधार का अपना टारगेट फिर से दोहराया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें