Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics(BEL) का शेयर फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि डिफेंस इक्विपमेंट के लिए कंपनी को 3915 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर में 580 करोड़ रुपये का रडार AMC का ऑर्डर भी शामिल है। AMC का ऑर्डर यानी कि Artificial Magnetic Conductors के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है। कुल मिलाकर FY24 में कंपनी कुल 18,298 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को एयरबोर्न कंट्रोल सिस्टम, थर्मल इमेजिंग साइट, रेडियो सॉफ्टवेयर, और नाइट विजन बाइनोकुलर के लिए ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर के बाद मॉर्गन स्टैनली इस पर ओवरवेट हो गये हैं। इसके अलावा आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर एसबीआई कार्ड्स, एचसीएल टेक के स्टॉक्स भी आ गये हैं।