Get App

Stocks on Broker's Radar: बीईएल, एसबीआई कार्ड्स और एचसीएल टेक पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

BEL पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 164 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी को 3,915 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इसमें भारतीय सेना से रडार रखरखाव के लिए 580 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। वहीं कंपनी का FY24 के लिए अब तक का कुल ऑर्डर फ्लो 18,298 करोड़ रुपये रहा है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Dec 07, 2023 पर 11:18 AM
Stocks on Broker's Radar: बीईएल, एसबीआई कार्ड्स और एचसीएल टेक पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
HCL TECH पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 1400 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: आज बाजार में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics(BEL) का शेयर फोकस में रहेगा। इसकी वजह ये है कि डिफेंस इक्विपमेंट के लिए कंपनी को 3915 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर में 580 करोड़ रुपये का रडार AMC का ऑर्डर भी शामिल है। AMC का ऑर्डर यानी कि Artificial Magnetic Conductors के लिए कंपनी को ऑर्डर मिला है। कुल मिलाकर FY24 में कंपनी कुल 18,298 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी को एयरबोर्न कंट्रोल सिस्टम, थर्मल इमेजिंग साइट, रेडियो सॉफ्टवेयर, और नाइट विजन बाइनोकुलर के लिए ऑर्डर मिले हैं। इस ऑर्डर के बाद मॉर्गन स्टैनली इस पर ओवरवेट हो गये हैं। इसके अलावा आज ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर एसबीआई कार्ड्स, एचसीएल टेक के स्टॉक्स भी आ गये हैं।

MORGAN STANLEY ON BEL

मॉर्गन स्टैनली ने बीईएल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 164 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी को 3,915 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस 3,915 करोड़ के ऑर्डर में भारतीय सेना से रडार रखरखाव के लिए 580 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल है। वहीं कंपनी को AEW&C Sys, अनकूल्ड TI साइट्स, SWIR पेलोड आदि के लिए 3,335 करोड़ का AMC ऑर्डर मिला है। FY24 के लिए अब तक का कुल ऑर्डर फ्लो 18,298 करोड़ रुपये रहा है।

PAYTM ने बनाई नई लोन स्ट्रैटजी, जानें बोकर्स ने क्यों घटाया टारगेट प्राइस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें