Get App

Stocks on Broker's Radar: बीईएल, एचपीसीएल, एनटीपीसी पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस

BEL पर जेफरीज ने खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 370 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक मार्जिन और रेवन्यू दोनों उम्मीद से ज्यादा रहा। Q1 में EBITDA उम्मीद से 33% अधिक था। कंपनी घरेलू रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में मार्केट लीडर है। सेना, नौसेना और वायु सेना में खर्च बढ़ने से कंपनी को फायदा होगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 30, 2024 पर 1:39 PM
Stocks on Broker's Radar: बीईएल, एचपीसीएल, एनटीपीसी पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव, जानें टारगेट प्राइस
NTPC पर जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इसके रिन्यूएबल एनर्जी में तेजी से री-रेटिंग संभव है। इस पर खरीदारी की राय देकर इसके शेयर का लक्ष्य 485 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: सेना के लिए 22 इंटरसेप्टर बोट खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। DAC ने रक्षा खरीद के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। सेना BEL से एडवांस लैंड नेविगेशन सिस्टम खरीदेगी। इस स्टॉक पर जेफरीज ने बुलिश राय दी है। HPCL का Q1 में मुनाफा तिमाही आधार पर 2,842 करोड़ रुपये से घटकर 355.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 4,804 करोड़ रुपये से घटकर 2,107.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में आय बिना बदलाव 1.14 लाख करोड़ रुपये रही। इस स्टॉक पर सिटी ने खरीदारी ही करवाई है। इसके अलावा एनटपीसी भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। इस पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक पर कितना दिया टारगेट प्राइस-

JEFFERIES ON BEL

जेफरीज ने बीईएल पर खरीदारी की राय दी है। इसके शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 370 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q1 में EBITDA उम्मीद से 33% अधिक था। मार्जिन और रेवन्यू दोनों उम्मीद से ज्यादा रहा। कंपनी घरेलू रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स में मार्केट लीडर है। सेना, नौसेना और वायु सेना में खर्च बढ़ने से कंपनी को लाभ होगा। ऑर्डर फ्लो आउटलुक पर मैनेजमेंट उत्साहित नजर आ रहा है। हालांकि नॉन-डिफेंस प्रगति मंद बनी हुई है। FY24-FY27 में ऑर्डर बुक और पाइपलाइन के आधार पर रेवन्यू में डबल डिजिट ग्रोथ नजर आ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें