Stocks on Broker's Radar: सेना के लिए 22 इंटरसेप्टर बोट खरीदने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है। DAC ने रक्षा खरीद के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। सेना BEL से एडवांस लैंड नेविगेशन सिस्टम खरीदेगी। इस स्टॉक पर जेफरीज ने बुलिश राय दी है। HPCL का Q1 में मुनाफा तिमाही आधार पर 2,842 करोड़ रुपये से घटकर 355.8 करोड़ रुपये रहा। Q1 में EBITDA 4,804 करोड़ रुपये से घटकर 2,107.7 करोड़ रुपये रही। Q1 में आय बिना बदलाव 1.14 लाख करोड़ रुपये रही। इस स्टॉक पर सिटी ने खरीदारी ही करवाई है। इसके अलावा एनटपीसी भी ब्रोकरेज के रडार पर आ गया है। इस पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक पर कितना दिया टारगेट प्राइस-