Stocks On Broker's Radar : चौथी तिमाही में इंडिगो की ऊंची उड़ान रही। कंपनी का मुनाफा 62 परसेंट बढ़कर 3,000 करोड़ रुपए के पार निकला। फेस्टिवल, शादियों के सीजन और महाकुंभ से बिग बूस्टर मिला। रेवेन्यू में 24 परसेंट का उछाल देखने को मिला। पैसेंजर लोड फैक्टर भी सुधरकर 87% के पार निकला। सिटी ने इस पर खरीदारी की राय दी है। दूसरी तरफ चौथी तिमाही में ONGC के नतीजे मिले-जुले रहे। कंपनी का मुनाफा 22% से ज्यादा घटा। लेकिन रेवेन्यू और मार्जिन अनुमान से बेहतर रहा। सीएलएसए ने इस पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसके अलावा आज ऑयल इंडिया और कोलगेट के शेयर भी ब्रोकरेज के रडार पर आये हैं। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस -