Get App

Stocks On Broker's Radar: एमजीएल, यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, चोला फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ और शोभा पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

MGL पर सिटी ने बुलिश नजरिये के साथ कवरेज शुरु किया है। उन्होंने इसका टारगेट 1700 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि मैनेजमेंट ने 2–3 साल के लिए बेहतर वॉल्यूम ग्रोथ गाइडेंस दिया है। कंपनी M&A अवसरों की तलाश कर रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक 2 साल के बेहतर प्रदर्शन से मैनेजमेंट का आलटलुक पॉजिटिव है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 11:41 AM
Stocks On Broker's Radar: एमजीएल, यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, चोला फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ और शोभा पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Interglobe Aviation पर एचएसबीसी ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 6650 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज एमजीएल, यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, चोला फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ और शोभा के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। एमजीएल पर जेपी मॉर्गन, सिटी और नुआमा ने अलग-अलग राय दी है। वहीं आरबीआई रेट कट और सीआरआर कटौती के बाद कंज्यूमर फाइनेंस शेयरों पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा आज यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन और रियल एस्टेट के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज के रडार पर आये हैं। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस -

BROKERAGES ON MGL

JP MORGAN ON MGL

जेपी मॉर्गन ने एमजीएल पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका वॉल्यूम ग्रोथ पर फोकस देखने को मिलेगा। गैस की बढ़ती कीमतों से मार्जिन और मुनाफे पर दबाव संभव है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1360 रुपये तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें