Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज एमजीएल, यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन, बजाज फाइनेंस, चोला फाइनेंस, गोदरेज प्रॉपर्टीज, डीएलएफ और शोभा के स्टॉक्स पर दांव लगाया है। एमजीएल पर जेपी मॉर्गन, सिटी और नुआमा ने अलग-अलग राय दी है। वहीं आरबीआई रेट कट और सीआरआर कटौती के बाद कंज्यूमर फाइनेंस शेयरों पर बुलिश नजरिया अपनाया है। इसके अलावा आज यूबीएल, इंटरग्लोब एविएशन और रियल एस्टेट के स्टॉक्स भी ब्रोकरेज के रडार पर आये हैं। जानते हैं किसने कितना दिया टारगेट प्राइस -