Get App

Stocks On Broker's Radar: टाटा कम्यूनिकेशंस, इंडिगो और इंफोसिस पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Tata Comunication पर नुआमा ने खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Digital Fabric में मोनेटाइजेशन के मौके के बारे में मैनेजमेंट ने जानकारी दी है। FY28 तक रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन बढ़ोतरी, RoCE का लक्ष्य है। कंपनी का M&A और नॉन कोर एसेट विनिवेश पर फोकस कायम है। टेलीकॉम स्टैबलिटी और IT सर्विस ग्रोथ के चलते शेयर में मौके बन रहे हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 9:38 AM
Stocks On Broker's Radar: टाटा कम्यूनिकेशंस, इंडिगो और इंफोसिस पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
Infosys पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 1660 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : टाटा कम्यूनिकेशंस ने डेटा से 28,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट टाल दिया है। टारगेट FY27 से आगे बढ़ाकर FY28 किया है। Investor डे पर कंपनी ने गाइडेंस दिया। डिजिटल कारोबार में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन का अनुमान लगाया गया है। FY25 में डिजिटल कारोबार में कंपनी को 900 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने लैंड बैंक बेचकर पैसा जुटाएंगे। इस स्टॉक पर नुआमा ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज इंडिगो, इंफोसिस पर भी ब्रोकरेज हाउसेज का फोकस है। जानते हैं इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस-

NUVAMA ON TATA COMMUNICATIONS

नुआमा ने टाटा कम्यूनिकेशंस पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 2000 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक Digital Fabric में मोनेटाइजेशन के मौके के बारे में मैनेजमेंट ने जानकारी दी है। FY28 तक रेवेन्यू ग्रोथ, मार्जिन बढ़ोतरी, RoCE का लक्ष्य है। कंपनी का M&A और नॉन कोर एसेट विनिवेश पर फोकस कायम है। टेलीकॉम स्टैबलिटी और IT सर्विस ग्रोथ के चलते शेयर में मौके बन रहे हैं।

Top 20 Stocks Today- इन 20 स्टॉक्स में ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें