Stocks On Broker's Radar : टाटा कम्यूनिकेशंस ने डेटा से 28,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट टाल दिया है। टारगेट FY27 से आगे बढ़ाकर FY28 किया है। Investor डे पर कंपनी ने गाइडेंस दिया। डिजिटल कारोबार में डबल डिजिट EBITDA मार्जिन का अनुमान लगाया गया है। FY25 में डिजिटल कारोबार में कंपनी को 900 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। कंपनी ने लैंड बैंक बेचकर पैसा जुटाएंगे। इस स्टॉक पर नुआमा ने खरीदारी की राय दी है। इसके साथ ही आज इंडिगो, इंफोसिस पर भी ब्रोकरेज हाउसेज का फोकस है। जानते हैं इन स्टॉक्स के लिए टारगेट प्राइस-