Get App

Stocks on Broker's Radar: डाबर, जोमैटो, एसआरएफ और इंडस टावर पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

ZOMATO पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने के शेयर का लक्ष्य 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि सीएफओ को लगता है कि फूड डिलीवरी में 20-25% की ग्रोथ देखने को मिलेगी। मध्यम अवधि में Q/C में 60% CAGR ग्रोथ हो सकती है। इसके अलावा फूड मार्जिन धीरे-धीरे 5% तक बढ़ सकती है

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 11:21 AM
Stocks on Broker's Radar: डाबर, जोमैटो, एसआरएफ और इंडस टावर पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
Dabur पर सीएलएसएस ने आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Broker's Radar: डाबर (Dabur) एनालिस्ट मीट में मीडियम टर्म में डबल डिजिट घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा गया है। FY25 से 20% से ज्यादा EBITDA मार्जिन की उम्मीद है। ग्रामीण मांग में सुधार से FY24 में अच्छी ग्रोथ का अनुमान है। FMCG सेगमेंट से घरेलू आय डेढ़ गुना करने का लक्ष्य रखा है। आज इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने अपना नजरिया पेश किया। वहीं जोमैटो, एसआरएफ और इंडस टावर भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं। जेफरीज ने जोमैटो पर खरीदारी की राय दी है। जबकि एसआरएफ पर इनक्रेड ने रिड्यूस रेटिंग दी है। सिटी ने इंडस टावर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जानते है किसने कितना दिया टारगेट प्राइस

Brokerage on Dabur

सीएलएसएस ने डाबर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 620 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं मॉर्गन स्टैनली ने डाबर पर ओवरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 600 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जेफरीज ने डाबर पर होल्ड रेटिंग देकर इसका लक्ष्य 565 रुपये तय किया है।

JEFFERIES ON ZOMATO

जेफरीज ने जोमैटो पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि सीएफओ को लगता है कि फूड डिलीवरी में 20-25% की ग्रोथ देखने को मिलेगी। वहीं मध्यम अवधि में Q/C में 60% CAGR ग्रोथ हो सकती है। वहीं फूड मार्जिन धीरे-धीरे 5% तक बढ़ सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें