Stocks on Broker's Radar: डाबर (Dabur) एनालिस्ट मीट में मीडियम टर्म में डबल डिजिट घरेलू रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य रखा गया है। FY25 से 20% से ज्यादा EBITDA मार्जिन की उम्मीद है। ग्रामीण मांग में सुधार से FY24 में अच्छी ग्रोथ का अनुमान है। FMCG सेगमेंट से घरेलू आय डेढ़ गुना करने का लक्ष्य रखा है। आज इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने अपना नजरिया पेश किया। वहीं जोमैटो, एसआरएफ और इंडस टावर भी ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आ गये हैं। जेफरीज ने जोमैटो पर खरीदारी की राय दी है। जबकि एसआरएफ पर इनक्रेड ने रिड्यूस रेटिंग दी है। सिटी ने इंडस टावर पर खरीदारी की रेटिंग दी है। जानते है किसने कितना दिया टारगेट प्राइस