Get App

Stocks on Brokers Radar: इंफोसिस, वोडाफोन आइडिया और इंडियाबुल्स हाउसिग पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

INFOSYS पर जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने लिबर्टी ग्लोबल (एलजी) के साथ 5 वर्षों में $1.6 अरब की TCV के साथ बड़े सौदे का ऐलान किया है। डील को और 3 साल तक बढ़ाने से डील का आकार $2.5 अरब हो जाएगा। इस सौदे से वार्षिक रेवन्यू औसतन $33 करोड़ होना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 10:05 AM
Stocks on Brokers Radar: इंफोसिस, वोडाफोन आइडिया और इंडियाबुल्स हाउसिग पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
INDIABULLS HOUSING पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 103 रुपये प्रति शेयर तय किया है

Stocks on Brokers Radar: इंफोसिस (INFOSYS) को बड़ा ऑर्डर मिला है। लिबर्टी ग्लोबल से 5 साल के लिए $1.6 अरब का ऑर्डर मिला। इस डील की अवधि को बढ़ाकर 8 साल भी किया जा सकता है। अवधि बढ़ने पर डील की वैल्यू $2.5 अरब संभव है। इस स्टॉक पर जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट रेटिंग दी है। वहीं VODAFONE IDEA का कंसोलिडेटेड घाटा 6,418.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड आय 10,531.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 10,655.5 करोड़ रुपये हो गई। यूबीएस ने वोडाफोन पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसके अलावा INDIABULLS HOUSING पर अंडरवेट रेटिंग दी है।

JPMORGAN ON INFOSYS

जेपी मॉर्गन ने इंफोसिस पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1,150 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी ने लिबर्टी ग्लोबल (एलजी) के साथ 5 वर्षों में $1.6 अरब की TCV के साथ बड़े सौदे की घोषणा की है। कंपनी के पास डील को और 3 साल तक बढ़ाने का विकल्प है। जिससे डील का आकार $2.5 अरब हो जाएगा। इस सौदे से वार्षिक रेवन्यू औसतन $33 करोड़ होना चाहिए। वित्त वर्ष 2024 में महत्वपूर्ण योगदान की उम्मीद न करें। लेकिन वित्त वर्ष 2025 70-90 बीपीएस की वृद्धि हो सकती है।

Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें