Stocks On Broker's Radar : ब्रोकरेज फर्मों ने आज हॉस्पिटल्स, हेल्थकेयर और ओएमसी सेक्टर पर अपनी नजरें लगाई हैं। इसके चलते आज सिप्ला, सन फार्मा, ल्यूपिन, एचपीसीएल, बीपीसीएल, फोर्टिस, मैक्स हेल्थकेयर के शेयर ब्रोकर्स के रडार पर नजर आ रहे हैं। जेफरीज का हॉस्पिटल्स पर कहना है कि हेल्थ क्लेम में सरकारी दखल की खबरों से हॉस्पिटल शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। वहीं हेल्थकेयर या फार्मा स्टॉक्स में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-4 फार्मा में ब्रोकरेज फर्मों ने अपना कवरेज शुरू किया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों पर क्रूड में नरमी और LPG सब्सिडी OMCs के लिए पॉजिटिव साबित हो सकती है।