Get App

Stocks on Brokers Radar: रिलायंस, टाटा केमिकल्स, फेडरल बैंक ब्रोकरेजेज की टॉप पिक्स में हैं शामिल

FEDERAL BANK पर मॉर्गन स्टैनली ने कहा है कि सालाना आधार पर बैंक की 52% कोर PPoP ग्रोथ अनुमान से ज्यादा रही है। ब्रोकरेज ने इसका EPS अनुमान FY23/24 के लिए 5-12% तक बढ़ाया है। निवेश के लिहाज से स्टॉक पर ब्रोकर ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने शेयर का टारगेट बढ़ाकर 175 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 17, 2023 पर 9:23 AM
Stocks on Brokers Radar: रिलायंस, टाटा केमिकल्स, फेडरल बैंक ब्रोकरेजेज की टॉप पिक्स में हैं शामिल
RELIANCE पर जेफरीज ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने शेयर का लक्ष्य 3,100 रुपये प्रति शेयर तय किया है

समवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) में आज ब्लॉक डील होगी। इसके अलावा सोजिट्झ कॉर्पोरेशन (Sojitz Corporation) 1.6% हिस्सा बेचेगी। ये सौदा 6% डिस्काउंट पर संभव है। सीमेंस को भारत में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने रेलवे से 1200 इलेक्ट्रिक इंजन के लिए 26,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्टैक्ट के तहत कंपनी 35 साल तक रेलवे को मेंटेनेंस सर्विस भी देगी। इन तीनों स्टॉक्स में आज हलचल देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेजेज ने रिलायंस (RELIANCE), टाटा केमिकल्स (TATA CHEMICALS), फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) पर अपनी निगाहें टिकाई हैं। उनका मानना है कि आज इन तीनों स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।

JEFFERIES ON RELIANCE

जेफरीज ने रिलायंस पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 3,100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। सरकार से ग्रीन हाइड्रोजन मिशन की मंजूरी मिली है। पहले चरण में मौजूदा हाइड्रोजन यूजर्स पर फोकस किया जा रहा है। दूसरे चरण में नये इंस्ट्रियल कस्टमर पर फोकस किया जायेगा। कंपनी के वैल्यूएशन में $8 बिलियन का इजाफा होगा।

MS ON TATA CHEMICALS

मॉर्गन स्टैनली ने टाटा केमिकल्स पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 1,278 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसमें आगे हालात सुधरने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें