समवर्धन मदरसन (SAMVARDHANA MOTHERSON) में आज ब्लॉक डील होगी। इसके अलावा सोजिट्झ कॉर्पोरेशन (Sojitz Corporation) 1.6% हिस्सा बेचेगी। ये सौदा 6% डिस्काउंट पर संभव है। सीमेंस को भारत में अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने रेलवे से 1200 इलेक्ट्रिक इंजन के लिए 26,000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस कॉन्टैक्ट के तहत कंपनी 35 साल तक रेलवे को मेंटेनेंस सर्विस भी देगी। इन तीनों स्टॉक्स में आज हलचल देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेजेज ने रिलायंस (RELIANCE), टाटा केमिकल्स (TATA CHEMICALS), फेडरल बैंक (FEDERAL BANK) पर अपनी निगाहें टिकाई हैं। उनका मानना है कि आज इन तीनों स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है।