Stocks On Broker's Radar: इंडसइंड बैंक ने बेहद खराब Q4 अपडेट जारी किया। बैंक के नेट एडवांसेज में सालाना आधार पर डेढ परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली। लेकिन तिमाही आधार पर 5 परसेंट से ज्यादा की गिरावट नजर आई। वहीं डिपॉजिट में सालाना 6.8% की ग्रोथ रही। तिमाही आधार पर सिर्फ 0.4% ग्रोथ रही। दूसरी तरफ CASA में साढ़े सात परसेंट की गिरावट देखने को मिली। मॉर्गन स्टैनली ने इस पर इक्वल-वेट रेटिंग दी है। इसके अलावा Delhivery, Ecom एक्सप्रेस को 1400 करोड़ रुपये में खरीदेगी। Ecom में 99.4% हिस्सा खरीद को बोर्ड की मंजूरी मिली है। ब्रोकरेज ने इस पर भी इक्वल वेट नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही आज ब्रोकरेज के रडार पर रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक्स आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक्स पर कौन सी रेटिंग दी और क्या टारगेट प्राइस तय किया।