Get App

Stocks to Watch: 29 सितंबर को Ceigall India, BEML, Azad Engineering, Tata Motors समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। BEML ने भारत फोर्ज और डेटा पैटर्न्स (इंडिया) के साथ एक त्रिपक्षीय MoU साइन किया है। Sky Gold and Diamonds बोर्ड ने सिद्धार्थ सिपानी को 27 सितंबर से कंपनी का सीएफओ नियुक्त किया है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 8:51 AM
Stocks to Watch: 29 सितंबर को Ceigall India, BEML, Azad Engineering, Tata Motors समेत इन शेयरों में दिख सकती है बड़ी हलचल
बाजार में छाए बिकवाली दबाव के बीच सोमवार, 29 सितंबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है।

शुक्रवार, 26 सितंबर को शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। 6 सत्रों में सेंसेक्स 2,587.50 अंक या 3.16 प्रतिशत और निफ्टी 768.9 अंक या 3 प्रतिशत कमजोर हो चुका है। अमेरिका की ओर से नवंबर से दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद शुक्रवार को फार्मा और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली हुई। सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 प्रतिशत टूटकर 3 सप्ताह के निचले स्तर 80,426.46 पर बंद हुआ। निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3 सप्ताह के निचले स्तर 24,654.70 पर आ गया।

बाजार में छाए बिकवाली दबाव के बीच सोमवार, 29 सितंबर को कुछ शेयरों में बड़ी हलचल रह सकती है। शुक्रवार को शेयर बाजार के बंद होने के बाद कुछ कंपनियों से जुड़े नए डेवलपमेंट सामने आए। कुछ ने नए ऑर्डर मिलने, नए समझौतों और कुछ ने मैनेजमेंट में बदलाव की सूचना दी। इसके चलते 29 सितंबर को इन कंपनियों के शेयर फोकस में रहने वाले हैं।

Ceigall India: कंपनी की सब्सिडियरी सीगल लुधियाना बठिंडा ग्रीनफील्ड हाइवे को NHAI से 981 करोड़ रुपये के एक प्रोजेक्ट के लिए अपॉइंटेड डेट मिल गई है। इस प्रोजेक्ट में भारतमाला प्रोजेक्ट फेज-I (पैकेज 2) के तहत हाइब्रिड एन्युइटी मोड पर पंजाब में 6-लेन एक्सेस-कंट्रोल्ड लुधियाना-बठिंडा ग्रीनफील्ड राजमार्ग खंड का विकास शामिल है।

सीगल इंडिया ने यह भी घोषणा की है कि जेएसपी प्रोजेक्ट्स के साथ उसके जॉइंट वेंचर को ग्रेटर मोहाली क्षेत्र विकास प्राधिकरण से 509.20 करोड़ रुपये के एक इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें