शुक्रवार, 26 सितंबर को शेयर बाजारों में लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट रही। 6 सत्रों में सेंसेक्स 2,587.50 अंक या 3.16 प्रतिशत और निफ्टी 768.9 अंक या 3 प्रतिशत कमजोर हो चुका है। अमेरिका की ओर से नवंबर से दवाओं पर 100 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा के बाद शुक्रवार को फार्मा और आईटी शेयरों में भारी बिकवाली हुई। सेंसेक्स 733.22 अंक या 0.90 प्रतिशत टूटकर 3 सप्ताह के निचले स्तर 80,426.46 पर बंद हुआ। निफ्टी 236.15 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3 सप्ताह के निचले स्तर 24,654.70 पर आ गया।