Stocks On Broker's Radar: आज बाजार में एलटीआई माइंडट्री, बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर फोकस में हैं। 29 अप्रैल को बजाज फाइनेंस का बोर्ड Q4 नतीजों के साथ बोनस शेयर जारी करने पर विचार करेगा। इसके साथ ही Stock split पर भी फैसला संभव है। वहीं दूसरी तरफ LTIM के नतीजे चौथी तिमाही में अनुमान थोड़े फीके रहे। कंपनी की CC Revenue में 0.6% की गिरावट दिखी जबकि मार्जिन भी फ्लैट रहे। इसके अलावा आज ब्रोकरेज के रडार पर कैनफिन होम्स और डालमिया भारत के स्टॉक्स भी आ गये हैं। जानते हैं इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस-
