Stocks on Broker's Radar: आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को ब्रोकरेज के रडार पर चार स्टॉक्स नजर आ रहे हैं। इसमें एबी फैशन एंड रिटेल, फ्यूजन फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीश और ब्रेनबीज के स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं एबी फैशन एंड रिटेल पर जेफरीज ने कंपनी के नतीजों को ठीक-ठाक बताते हुए इस पर बुलिश राय दी है। दूसरी तरफ फ्जूजन फाइनेंस पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने नजारा टेक्नोलॉजीज पर भी अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके अलावा ब्रेनबीज पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जानते हैं ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस क्या निर्धारित किया है।