Get App

Stocks on Broker's Radar: एबी फैशन एंड रिटेल, फ्यूजन फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीज, ब्रेनबीज के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

AB Fashion & Retail पर जेफरीज ने खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक एबी फैशन एंड रिटेल के Q4 के नतीजे ठीकठाक रहे। पैंटालून में मजबूत मार्जिन रही और TMRW का घाटा कम हुआ। एथनिक में 40% से ज्यादा ग्रोथ और बेहतर मार्जिन नजर आई। लाइफस्टाइल ब्रांड में SSSG ग्रोथ अच्छी रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 27, 2025 पर 9:49 AM
Stocks on Broker's Radar: एबी फैशन एंड रिटेल, फ्यूजन फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीज, ब्रेनबीज के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Nazara Technologies पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट 705 रुपये तय किया है

Stocks on Broker's Radar: आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को ब्रोकरेज के रडार पर चार स्टॉक्स नजर आ रहे हैं। इसमें एबी फैशन एंड रिटेल, फ्यूजन फाइनेंस, नजारा टेक्नोलॉजीश और ब्रेनबीज के स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं एबी फैशन एंड रिटेल पर जेफरीज ने कंपनी के नतीजों को ठीक-ठाक बताते हुए इस पर बुलिश राय दी है। दूसरी तरफ फ्जूजन फाइनेंस पर सीएलएसए ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने नजारा टेक्नोलॉजीज पर भी अंडरपरफॉर्म रेटिंग के साथ कवरेज शुरु किया है। इसके अलावा ब्रेनबीज पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। जानते हैं ब्रोकरेज ने इन सभी स्टॉक्स का टारगेट प्राइस क्या निर्धारित किया है।

Jefferies On AB Fashion & Retail

जेफरीज ने एबी फैशन एंड रिटेल पर कहा कि कई पॉजिटिव के साथ कंपनी के Q4 के नतीजे ठीकठाक रहे। पैंटालून में मजबूत मार्जिन रही और TMRW का घाटा कम हुआ। एथनिक में 40% से ज्यादा ग्रोथ और बेहतर मार्जिन नजर आई। लाइफस्टाइल ब्रांड में SSSG ग्रोथ अच्छी रही। कंपनी के पास नेट कैश अनुमान से कम देखने को मिला। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है। इसका लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

CLSA ON Fusion Finance

सीएलएसए ने फ्यूजन फाइनेंस पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका टारगेट 155 रुपये तय किया। ब्रोकरेज के मुताबिक FY26Q1 के बाद पूरे साल की ग्रोथ पर मैनेजमेंट स्पष्टता देगा। मैनेजमेंट के मुताबिक Q1 का डिस्बर्सल ट्रेंड Q4 के जैसा होगा। सालाना आधार पर पिछली 2 तिमाहियों में नेट स्लिपेज 13-14% नजर आया। FY26 के लिए 7% AUM ग्रोथ, 6% क्रेडिट लागत पर फोकस रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें