Stocks on Broker's Radar : आज ब्रोकरेज के रडार पर एलएंडटी, एनटीपीसी और वरुण बेवरेजेज के स्टॉक्स आ गये हैं। एलएंडटी की बात करें तो 30 जून तक कुल ऑर्डरबुक 6.13 लाख करोड़ रुपये हो गई है। Q1 में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन मजबूत रहा है। Q1 में इंटरनेशनल आय 32,994 करोड़ रुपये रही। आय में इंटरनेशनल बिजनेस का 52% योगदान नजर आया है। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं एनटीपीसी की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5.85% बढ़कर 4,774 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का रेवन्यू 4.2% गिर कर 42,572 करोड़ रुपये रहा। ब्रोकरेज ने इस स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। वहीं वरुण बेवरेजेज पर ब्रोकरेज ने बुलिश राय दी है।