Get App

Stocks on Broker's Radar: पीएनबी, सेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई कार्ड्स, एलआईसी, पीबी फिनटेक के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद

Broker's Radar : फाइनेंशियल स्टॉक्स पर मैक्वायरी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अगले 3 साल में बैंकों में 15% CAGR ग्रोथ संभव है। बड़े प्राइवेट बैंक हमें पसंद आ रहे हैं। अच्छे रिस्क रिवार्ड वाले NBFCs स्टॉक भी पसंद है। ब्रोकरेज ने कहा कि HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, AB कैपिटल, PFC, श्रीराम फाइनेंस, LIC उनके टॉप पिक्स हैं

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 12:03 PM
Stocks on Broker's Radar: पीएनबी, सेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एसबीआई कार्ड्स, एलआईसी, पीबी फिनटेक के स्टॉक्स हैं आज के लिए ब्रोकरेजेज की पसंद
Broker's Radar : SAIL पर सिटी ने बिकवाली की राय दी है। इसका टारगेट 115 रुपये तय किया है।

Stocks on Broker's Radar : पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank (PNB) के बिजनेस अपडेट के अनुसार इसका ग्रॉस बिजनेस तिमाही आधार पर 1.4% बढ़कर 27.2 लाख करोड़ रुपये रहा। जबकि सालाना आधार पर 11.6% बढ़ा। वहीं घरेलू बिजनेस 1.5% बढ़कर 26.2 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि सालाना 11.1% बढ़ा। लेकिन ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की सलाह दी है। इसके साथ ही आज स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक, AB कैपिटल, PFC, श्रीराम फाइनेंस, LIC के भी शेयर्स ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं।

CITI ON PNB

सिटी ने पीएनबी पर कहा कि बैंक का Q1 में डिपॉजिट ग्रोथ अनुमान से थोड़ा कम रहा। रिपोर्ट किया गया कुल एडवांसेज ग्रोथ 9.9% सालाना और तिमाही आधार पर ग्रोथ 1.3% रही जबकि इसके 2.1% रहने का अनुमान था। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर बिकवाली की सलाह दी है। इसका टारगेट 101 रुपये तय किया है।

MACQUARIE ON FINANCIALS

सब समाचार

+ और भी पढ़ें