Get App

Stocks to Buy: टाटा मोटर्स सहित इन 7 शेयरों में मिल सकता है 36% तक रिटर्न, शेयरखान ने दी खरीदने की सलाह

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने इन 7 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें टाटा मोटर्स, इमामी, इंडिगो पेंट्स, SBI, अशोक लीलैंड, ल्यूपिन और वीए टेक बाबैग जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजों का आकलन करने के बाद इन्हें 'Buy' रेटिंग दी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 11, 2024 पर 10:59 PM
Stocks to Buy: टाटा मोटर्स सहित इन 7 शेयरों में मिल सकता है 36% तक रिटर्न, शेयरखान ने दी खरीदने की सलाह
Stocks to Buy: शेयरखान ने SBI के शेयर को 975 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है

Stocks to Buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने इन 7 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। इनमें टाटा मोटर्स, इमामी, इंडिगो पेंट्स, SBI, अशोक लीलैंड, ल्यूपिन और वीए टेक बाबैग जैसे स्टॉक्स शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इन कंपनियों के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजों का आकलन करने के बाद इन्हें 'Buy' रेटिंग दी है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं-

1. टाटा मोटर्स (Tata Motors)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 1099 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 36.5 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही में सुस्ती के बावजूद JLR ने पूरे साल के लिए अपने लक्ष्य को बरकरार रखा है। कंपनी के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का EBITDA भी दोहरे अंक में बना हुआ है।

2. इमामी (Emami)

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है और इसके लिए 875 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में 11 नवंबर के बंद भाव से करीब 29.62 फीसदी की और तेजी की संभावना जताता है। ब्रोकरेज ने कहा कि सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रदर्शन उम्मीद से कम रहा, लेकिन दूसरी छमाही मजबूत रहने का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें