Sun Pharma Share Price: दिग्गज फार्मा कंपनी सन फार्मा के चौथी तिमाही के नतीजे मिले जुले रहे। कंपनी के मुनाफे में 19 परसेंट की कमी देखने को मिली। लेकिन EBITDA और मार्जिन उम्मीद से ज्यादा नजर आया। इस दौरान आय भी 8 परसेंट बढ़ी। कंपनी ने बताया कि Ilyuma यूनिट को US में ट्रांसफर करने में 3 साल लगेंगे। वैल्यू क्रिएट करने के लिए अधिग्रहण पर कंपनी का फोकस है। न्यू स्पेशियलिटी प्रोडक्ट पर अतिरिक्त 10 करोड़ डॉलर का निवेश करेंगे। FY26 में R&D पर कुल सेल्स का 6-8% खर्च होगा। Q4 में कंपनी ने 2 जेनेरिक प्रोडक्ट लॉन्च किये हैं। FY26 के Q2 में US में Leqselvi दवा लॉन्च करेंगे। इस स्टॉक पर ब्रोकेरेज फर्मों ने अलग-अलग राय दी है।