Get App

Today's top brokerage calls: टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता, सीमेंस, बैंक ऑफ इंडियाऔर ERIS LIFE हैं ब्रोकरेज के रडार पर

सीएलएसए ने कहा है कि चीन में तेज री-ओपनिंग से मेटल सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। वहीं अमेरिका में ज्यादा गहरी मंदी की आशंका नहीं है। मेटल सेक्टर के घरेलू डिमांड में मजबूती देखने को मिलेगी। उन्होंने JSPL पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। इसका लक्ष्य 610 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जबकि ब्रोकरेज ने JSW STEEL पर बिकवाली की रेटिंग देकर लक्ष्य 640 रुपये तय किया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 18, 2023 पर 10:26 AM
Today's top brokerage calls: टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता, सीमेंस, बैंक ऑफ इंडियाऔर ERIS LIFE हैं ब्रोकरेज के रडार पर
BANK OF INDIA पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 125 रुपये प्रति शेयर तय किया है

CLSA ON METALS: मेटल्स सेक्टर में तेजी नजर आ सकती है। चीन में कारोबार फिर से पटरी पर आने की वजह मेटल सेक्टर में रौनक नजर आने की संभावना है। दिग्गज ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने मेटल्स सेक्टर पर अपनी राय दी है। इन्होंने कहा है कि चीन में तेज री-ओपनिंग से सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। डिमांड में अभी खास सुधार नहीं नजर आ रहा है। वहीं अमेरिका में ज्यादा गहरी मंदी की आशंका नहीं है। मेटल सेक्टर के घरेलू डिमांड में मजबूती देखने को मिलेगी। सीएलएसए ने TATA STEEL पर रेटिंग को सेल से अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जबकि ब्रोकरेज ने HINDALCO पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 580 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

JSPL, JSW STEEL और VEDANTA पर ब्रोकरेज का नजरिया

सीएलएसए ने JSPL पर रेटिंग को सेल से अपग्रेड करके अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 610 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

ब्रोकरेज ने JSW STEEL पर बिकवाली की रेटिंग बनाये रखी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 640 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें