CLSA ON METALS: मेटल्स सेक्टर में तेजी नजर आ सकती है। चीन में कारोबार फिर से पटरी पर आने की वजह मेटल सेक्टर में रौनक नजर आने की संभावना है। दिग्गज ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने मेटल्स सेक्टर पर अपनी राय दी है। इन्होंने कहा है कि चीन में तेज री-ओपनिंग से सेक्टर को सपोर्ट मिलेगा। डिमांड में अभी खास सुधार नहीं नजर आ रहा है। वहीं अमेरिका में ज्यादा गहरी मंदी की आशंका नहीं है। मेटल सेक्टर के घरेलू डिमांड में मजबूती देखने को मिलेगी। सीएलएसए ने TATA STEEL पर रेटिंग को सेल से अपग्रेड करके आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 130 रुपये प्रति शेयर तय किया है। जबकि ब्रोकरेज ने HINDALCO पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 580 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
