Get App

Today's Top Brokerages Calls: HUL भारती एयरटेल, अशोक लीलैंड और ITC के शेयर्स हैं ब्रोकर्स के रडार पर

BHARTI AIRTEL पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग देकर इसके शेयर का लक्ष्य 870 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी के 4जी नेट में वृद्धि जारी है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में इससे मदद मिल रही है। ARPU में आगे भी वृद्धि जारी रहेगी। निकट अवधि में बैलेंस शीट डेलीवरेजिंग पर कंपनी का फोकस रहेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 9:57 AM
Today's Top Brokerages Calls: HUL भारती एयरटेल, अशोक लीलैंड और ITC के शेयर्स हैं ब्रोकर्स के रडार पर
ITC पर जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग दी है। JP MORGAN ने इसके शेयर का लक्ष्य 480 रुपये प्रति शेयर तय किया है

किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने HUL, BHARTI AIRTEL, ASHOK LEYLAND और ITC के शेयरों पर नजरें गड़ाई है। हिंदुस्तान यूनीलीवर पर नोमुरा ने खरीदारी करने की सलाह दी है। जबकि भारती एयरटेल पर मॉर्गन स्टैनली की ओवरवेट रेटिंग है। जानते हैं बाकी के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्मों की राय-

NOMURA ON HUL

नोमुरा ने एचयूएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 3025 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि ग्रोथ में धीरे-धीरे तेजी और मार्जिन में सुधार जारी है। FY24 में वॉल्यूम ग्रोथ और मार्जिन रिकवरी होने की उम्मीद है।

MS ON BHARTI AIRTEL

मॉर्गन स्टैनली ने भारती एयरटेल पर ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 870 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के 4जी नेट में वृद्धि जारी है। ये बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद कर रहा है। आगे भी ARPU में वृद्धि जारी रहेगी। बैलेंस शीट डेलीवरेजिंग पर निकट अवधि में फोकस रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें