किसी भी शेयर में उछाल या गिरावट उस कंपनी के अपने प्रदर्शन के अलावा उस सेक्टर में आये हुए उतार-चढ़ाव पर भी निर्भर करता है। बाजार में बैठे हुए दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज इन सभी बातों पर नजदीकी नजर बनाये रखते हैं। ब्रोकरेज हाउसेज के एक्सपर्ट और विश्लेषक अपने अध्ययन और विश्लेषण से बाजार में हुए छोटे-बड़े बदलावों के आधार पर निवेशकों के लिए सलाह पेश करते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने HUL, BHARTI AIRTEL, ASHOK LEYLAND और ITC के शेयरों पर नजरें गड़ाई है। हिंदुस्तान यूनीलीवर पर नोमुरा ने खरीदारी करने की सलाह दी है। जबकि भारती एयरटेल पर मॉर्गन स्टैनली की ओवरवेट रेटिंग है। जानते हैं बाकी के स्टॉक्स पर ब्रोकरेज फर्मों की राय-