Get App

HDFC AMC और स्टील सेक्टर पर सीएलएसए और मॉर्गेन स्टैनली की ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी

CLSA ने HDFC AMC पर बाय कॉल दिया है। उनका कहना है कि मार्केट शेयर बढ़ने के साथ ही यील्ड सामान्य होने से इस शेयर पर उत्साह बढ़ा है। इन्होंने ऊंची आय के चलते अर्निंग्स अनुमान 4-5% बढ़ाया है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 20, 2022 पर 11:35 AM
HDFC AMC और स्टील सेक्टर पर सीएलएसए और मॉर्गेन स्टैनली की ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी
MORGAN STANLEY ने Tata Steel पर इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके साथ ही सरकारी कंपनी SAIL पर भी ब्रोकरेज ने इक्वलवेट कॉल दिया है

एचडीएफसी एएमसी  (HDFC AMC) ने 19 अक्टूबर को सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए मुनाफे में 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 364 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जबकि एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 344.4 करोड़ रुपये रहा था।

वहीं तिमाही आधार पर इस साल जून तिमाही में दर्ज 314 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा।

जानते हैं क्या है HDFC AMC पर ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया

CLSA की HDFC AMC पर राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें