एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) ने 19 अक्टूबर को सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए मुनाफे में 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 364 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जबकि एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 344.4 करोड़ रुपये रहा था।

एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) ने 19 अक्टूबर को सितंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए मुनाफे में 6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 364 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जबकि एक साल पहले कंपनी का मुनाफा 344.4 करोड़ रुपये रहा था।
वहीं तिमाही आधार पर इस साल जून तिमाही में दर्ज 314 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़ा।
जानते हैं क्या है HDFC AMC पर ब्रोकरेज फर्मों का नजरिया
CLSA की HDFC AMC पर राय
CLSA ने HDFC AMC पर राय देते हुए इस पर बाय कॉल दिया है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,500 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मार्केट शेयर बढ़ने के साथ ही यील्ड सामान्य होने से इस शेयर पर उत्साह बढ़ा है। इन्होंने ऊंची आय के चलते अर्निंग्स अनुमान 4-5% बढ़ाया है। इसका मार्केट शेयर और बढ़ता हुआ नजर आ सकता है।
MS की HDFC AMC पर राय
MS ने HDFC AMC पर राय देते हुए इस पर Equal-Weight रेटिंग दी है। उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 2,040 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि इसका Core Trends व्यापक रूप से उम्मीद के मुताबिक नजर आ रहा है।
स्टील सेक्टर पर ब्रोकरेज का नजरिया
MORGAN STANLEY की STEEL सेक्टर पर राय
MORGAN STANLEY ने STEEL सेक्टर पर राय देते हुए कहा कि इसकी ग्लोबल डिमांड सुस्त नजर आ रही है। इसमें डाउन साइकल जारी है। वहीं सरप्लस घरेलू सप्लाई से स्प्रेड में कमी देखने को मिली है। उनका कहना है कि स्टील शेयरों का वैल्युएशन अभी भी महंगा ही नजर आ रहा है। इसलिए इसकी डी-रेटिंग जारी रहने की आशंका बनी हुई है।
मॉर्गन स्टैनली ने Tata Steel पर इक्वलवेट रेटिंग दी है। इसके अलावा सरकारी कंपनी SAIL पर भी ब्रोकरेज ने इक्वलवेट कॉल दिया है।
वहीं दूसरे दो दिग्गज स्टील स्टॉक्स JSPL और JSW Steel पर मॉर्गन स्टैनली ने अंडरवेट रेटिंग बनाये रखी है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।