Trump Tariff : ट्रंप के टैरिफ बम शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है। कुछ सेक्टर में दिवाली नजर आ रही तो कुछ सेक्टर्स को दिवाला निकलता नजर आया है। वहीं भारत के संदर्भ में देखें तो ट्रंप ने दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले भारत को अहमियत दी है। ट्रंप ने भारत के मुकाबले चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाया है। इस लिहाजा से माना जा रहा है कि चीन के मुकाबले ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाया है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म MORGAN STANLEY का कहना है कि चीन पर ज्यादा टैरिफ लगने का भारत को इसका फायदा मिल सकता है। फार्मा, IT को टैरिफ से छूट मिलना दोनों सेक्टर के लिए अच्छा साबित हो सकता है।
