Get App

Trump Tariff : दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले भारत को अहमियत, चीन के मुकाबले भारत पर कम टैरिफ से होगा फायदा

Trump Tariff : विदेशी ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि चीन पर ज्यादा टैरिफ लगने का भारत को इसका फायदा मिल सकता है। फार्मा, IT को टैरिफ से छूट मिलना दोनों सेक्टर के लिए अच्छा साबित हो सकता है। फार्मा, सेमीकंडक्टर्स, कॉपर, स्टील और गोल्ड को बड़े पैमाने पर छूट प्रदान की गई है। भारत पर 26%, वियतनाम पर 46% और चीन पर 34%+20% टैरिफ लगाया गया है

Yatin Motaअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 11:08 AM
Trump Tariff : दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले भारत को अहमियत, चीन के मुकाबले भारत पर कम टैरिफ से होगा फायदा
Trump Tariff : टैरिफ पर BERNSTEIN का कहना है कि भारत पर भारी टैरिफ ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा। 2025 की दूसरी छमाही से दरें घटने की संभावना है

Trump Tariff : ट्रंप के टैरिफ बम शेयर बाजार में हड़कंप मच गया है। कुछ सेक्टर में दिवाली नजर आ रही तो कुछ सेक्टर्स को दिवाला निकलता नजर आया है। वहीं भारत के संदर्भ में देखें तो ट्रंप ने दूसरे एशियाई देशों के मुकाबले भारत को अहमियत दी है। ट्रंप ने भारत के मुकाबले चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाया है। इस लिहाजा से माना जा रहा है कि चीन के मुकाबले ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर नरम रुख अपनाया है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म MORGAN STANLEY का कहना है कि चीन पर ज्यादा टैरिफ लगने का भारत को इसका फायदा मिल सकता है। फार्मा, IT को टैरिफ से छूट मिलना दोनों सेक्टर के लिए अच्छा साबित हो सकता है।

ट्रंप टैरिफ का भारत के किस सेक्टर पर कितना असर होगा और ब्रोकरेज कंपनियों की इसपर क्या राय पर इस पर अधिक जानकारी देते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि चीन के मुकाबले भारत पर कम टैरिफ देखने को मिला है। विदेश में बनने वाली सभी ऑटोमोबाइल्स पर 25% टैरिफ लगाया गया है। वियतनाम और चीन के मुकाबले भारत पर अब भी कम टैरिफ है।

फार्मा, सेमीकंडक्टर्स, कॉपर, स्टील और गोल्ड को बड़े पैमाने पर छूट प्रदान की गई है। भारत पर 26%, वियतनाम पर 46% और चीन पर 34%+20% टैरिफ लगाया गया है।

ट्रंप टैरिफ का सेक्टर पर असर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें