Get App

ZOMATO का शेयर 4% से ज्यादा टूटा, दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में पोजीशन घटाएं या अभी भी करें होल्ड

Zomato पर गोल्डमैन सैक्स ने खरीदारी की रेटिंग दी है। उन्होंने शेयर का लक्ष्य 100 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि फूड डिलीवरी में ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू कमजोर है। फूड डिलीवरी में अनुमान के मुताबिक GOV के आंकड़े नजर आये। ब्रोकरेज के मुताबिक Blinkit के कारोबार से एडजस्टेड रेवेन्यू को सपोर्ट मिला है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 9:27 AM
ZOMATO का शेयर 4% से ज्यादा टूटा, दिग्गज ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक में पोजीशन घटाएं या अभी भी करें होल्ड
Zomato पर सीएलएसए ने खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके शेयर का लक्ष्य 70 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है

जोमैटो (ZOMATO) का तीसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया है जबकि कंपनी की आय 17% बढ़कर 1,948.2 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA घाटा भी बढ़कर 366.2 करोड़ रुपये हो गया। जोमैटो के मैनेजमेंट ने कहा कि Blinkit को छोड़कर कंपनी का EBITDA पॉजिटिव रहा। Blinkit का EBITDA घाटा 321 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये रहा। वहीं FY24 के Q2 में कंपनी के मुनाफे में आने की उम्मीद है। जोमैटो गोल्ड में 1 महीने में 9 लाख से ज्यादा मेंबर जोड़े गये हैं। Q3 में फूड डिलीवरी का एडजेस्टेड EBITDA 23 करोड़ रुपये रहा है। जबकि फूड डिलीवरी में GOV ग्रोथ 0.7% रही है। कंपनी का फूड डिलीवरी मार्जिन योगदान 4.5% से बढ़कर 5.1% हुआ गै। मासिक औसत कस्टमर ट्रांजैक्शन 17.5 मिलियन से घटकर 17.4 मिलियन हो गया है।

आज शुरुआती कारोबार में ZOMATO का स्टॉक सुबह 9.19 बजे 4.04 प्रतिशय या 2.20 रुपये टूटकर 52.20 रुपये के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।

BROKERAGES ON ZOMATO

MORGAN STANLEY ON ZOMATO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें