जोमैटो (ZOMATO) का तीसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया है जबकि कंपनी की आय 17% बढ़कर 1,948.2 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि तीसरी तिमाही में कंपनी का EBITDA घाटा भी बढ़कर 366.2 करोड़ रुपये हो गया। जोमैटो के मैनेजमेंट ने कहा कि Blinkit को छोड़कर कंपनी का EBITDA पॉजिटिव रहा। Blinkit का EBITDA घाटा 321 करोड़ रुपये से बढ़कर 227 करोड़ रुपये रहा। वहीं FY24 के Q2 में कंपनी के मुनाफे में आने की उम्मीद है। जोमैटो गोल्ड में 1 महीने में 9 लाख से ज्यादा मेंबर जोड़े गये हैं। Q3 में फूड डिलीवरी का एडजेस्टेड EBITDA 23 करोड़ रुपये रहा है। जबकि फूड डिलीवरी में GOV ग्रोथ 0.7% रही है। कंपनी का फूड डिलीवरी मार्जिन योगदान 4.5% से बढ़कर 5.1% हुआ गै। मासिक औसत कस्टमर ट्रांजैक्शन 17.5 मिलियन से घटकर 17.4 मिलियन हो गया है।