मोतीलाल ओसवाल आईटी, हेल्थकेयर, BFSI, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों और कैपिटल मार्केट्स, EMS, डिजिटल ई-कॉमर्स व होटल आदि थीम को लेकर 'ओवरवेट' है। ब्रोकरेज फर्म के टॉप 10 स्टॉक पिक में यह आउटलुक नजर आता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इन स्टॉक में शानदार रिटर्न मिलने की संभावना है, लिहाजा आने वाले साल में यह निवेश का बेहतर अवसर हो सकता है।