Get App

2025 में ये टॉप 10 शेयर हो सकते हैं निवेश के बेहतर विकल्पः मोतीलाल ओसवाल

मोतीलाल ओसवाल आईटी, हेल्थकेयर, BFSI, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों और कैपिटल मार्केट्स, EMS, डिजिटल ई-कॉमर्स व होटल आदि थीम को लेकर 'ओवरवेट' है। ब्रोकरेज फर्म के टॉप 10 स्टॉक पिक में यह आउटलुक नजर आता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इन स्टॉक में शानदार रिटर्न मिलने की संभावना है, लिहाजा आने वाले साल में यह निवेश का बेहतर अवसर हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 8:38 PM
2025 में ये टॉप 10 शेयर हो सकते हैं निवेश के बेहतर विकल्पः मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इन स्टॉक में शानदार रिटर्न मिलने की संभावना है।

मोतीलाल ओसवाल आईटी, हेल्थकेयर, BFSI, इंडस्ट्रियल्स, रियल एस्टेट जैसे सेक्टरों और कैपिटल मार्केट्स, EMS, डिजिटल ई-कॉमर्स व होटल आदि थीम को लेकर 'ओवरवेट' है। ब्रोकरेज फर्म के टॉप 10 स्टॉक पिक में यह आउटलुक नजर आता है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक, इन स्टॉक में शानदार रिटर्न मिलने की संभावना है, लिहाजा आने वाले साल में यह निवेश का बेहतर अवसर हो सकता है।

1. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank): इस बैंक के शेयरों में लगातार मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है। कंपनी ने इसके लिए टारगेट प्राइस 1,550 रुपये रखा है और यह 1,298.95 रुपये के करेंट मार्केट प्राइस से 19.4 पर्सेंट ज्यादा है। बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2022 से 2024 के दौरान अपने लोन पोर्टफोलियो में 17% सीएजीआर की दर से ग्रोथ हासिल की है। ब्रोकरेज फर्म ने बैंक के शेयरों के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है।

2. एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies): एचसीएल टेक्नोलॉजीज का टारगेट प्राइस 2,300 रुपये है, जो कंपनी के करेंट मार्केट प्राइस (1892.05 रुपये) से 21.6 पर्सेंट ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म को इस आईटी कंपनी की लॉन्ग टर्म ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है।

3. लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड (Larsen & Toubro Ltd): लार्सन एंड टुब्रो का टारगेट प्राइस 4,300 रुपये है जो 24 दिसंबर के करेंट मार्केट प्राइस 3,633 रुपये से 18.3 पर्सेंट ज्यादा है। कंपनी की शानदार ग्रोथ और इंफ्रास्ट्रक्चर पोर्टफोलियो में विस्तार की वजह से यह 2025 में निवेशकों के लिए आकर्षक विकल्प हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें