Get App

इन दो NBFC शेयरों में आज 3% की गिरावट, ब्रोकरेज को दिख रहा खरीदारी का मौका

आज घरेलू इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट रही और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ढह गए। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज फाइनेंशियल शेयर टूट गए। घरेलू ब्रोकरेद फर्म प्रभुदास लीलाधर के टॉप पिक में दो ऐसे NBFC स्टॉक हैं जिनमें आज तीन फीसदी से अधिक गिरावट रही लेकिन ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक फंडामेंटल तौर पर ये काफी मजबूत हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 18, 2023 पर 3:50 PM
इन दो NBFC शेयरों में आज 3% की गिरावट, ब्रोकरेज को दिख रहा खरीदारी का मौका
घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर के टॉप पिक में Bajaj Finance और Can Fin Homes भी शुमार है।

आज घरेलू इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट रही और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ढह गए। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज केनरा बैंक (Canara Bamk) की हाउसिंग फाइनेंस इकाई कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) और दिग्गज एनबीएफसी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), दोनों ही करीब 3 फीसदी तक टूट गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि ये दोनों दांव लगाने लायक शेयर हैं। प्रभुदास लीलाधर के रिसर्च हेड अमनीश अग्रवाल ने इसे अपने टॉप पिक में रखा है।

आज इनके चाल की बात करें तो कैन फिन होम्स के शेयर बीएसई पर 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 761.85 रुपये (Can Fin Homes Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2 फीसदी नीचे 752.45 रुपये तक गिर गया था। वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर 2.85 फीसदी की कमजोरी के साथ 7860.80 रुपये (Bajaj Finance Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.98 फीसदी गिरकर 7850.20 रुपये तक आ गया था।

Can Fin Homes

अग्रवाल के मुताबिक प्राइस-टू-बुक के हिसाब से कैन फिन होम्स महंगा नहीं हैं। इसके NPA को लेकर थोड़ी चिंता तो जरूर है लेकिन इसकी वैल्यू अभी बहुत कम है तो इसे सस्ते में खरीदने का मौका है। मौजूदा लेवल पर निवेश कर बहुत शानदार रिटर्न हासिल कर सकते हैं। सितंबर तिमाही में कैन फिन होम्स का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.5 फीसदी उछलकर 158 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें