आज घरेलू इक्विटी मार्केट में तेज गिरावट रही और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ढह गए। कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में आज केनरा बैंक (Canara Bamk) की हाउसिंग फाइनेंस इकाई कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) और दिग्गज एनबीएफसी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), दोनों ही करीब 3 फीसदी तक टूट गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर का मानना है कि ये दोनों दांव लगाने लायक शेयर हैं। प्रभुदास लीलाधर के रिसर्च हेड अमनीश अग्रवाल ने इसे अपने टॉप पिक में रखा है।