Airtel Share: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस एंटीक ब्रोकिंग के मुताबिक भारती एयरटेल पिछले दस सालों में इस साल अपना बेस्ट फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दे सकता है। एंटीक के मुताबिक ये परफॉर्मेंस कई फैक्टर्स के कारण बेहतर हुई है, जैसे- टैरिफ प्लान में हाइक, 2जी अपग्रेड, फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) में ग्रोथ और कारोबार को शानदार तरीके से चलाना। इतना ही नहीं, एंटीक का ये भी मानना है कि इससे रिटर्न रेशियो 20% से अधिक हो सकता है और आने वाले तीन सालों में 5जी के रोलआउट के बाद कैपिटल में कम खर्च होने से फ्री कैश फ्लो बढ़ सकता है, जिससे बैलेंस शीट डिलीवरेजिंग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।