Get App

Airtel के कारोबार में ग्रोथ की उम्मीद, शेयर में दिख सकती है 20% से ज्यादा की तेजी, ये ब्रोकरेज है बुलिश

Airtel की तेजी में कारोबार को शानदार तरीके से चलाना और फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) में ग्रोथ होना भी एक कारण माना गया है ब्रोकरेज का कहना है कि भारती एयरटेल के शेयर मार्केट के हिसाब से सस्ते हैं, इसलिए इनकी ग्रोथ बढ़ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 8:58 AM
Airtel के कारोबार में ग्रोथ की उम्मीद, शेयर में दिख सकती है 20% से ज्यादा की तेजी, ये ब्रोकरेज है बुलिश
एयरटेल के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।

Airtel Share: ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस एंटीक ब्रोकिंग के मुताबिक भारती एयरटेल पिछले दस सालों में इस साल अपना बेस्ट फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दे सकता है। एंटीक के मुताबिक ये परफॉर्मेंस कई फैक्टर्स के कारण बेहतर हुई है, जैसे- टैरिफ प्लान में हाइक, 2जी अपग्रेड, फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) में ग्रोथ और कारोबार को शानदार तरीके से चलाना। इतना ही नहीं, एंटीक का ये भी मानना है कि इससे रिटर्न रेशियो 20% से अधिक हो सकता है और आने वाले तीन सालों में 5जी के रोलआउट के बाद कैपिटल में कम खर्च होने से फ्री कैश फ्लो बढ़ सकता है, जिससे बैलेंस शीट डिलीवरेजिंग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

एक साल से तेजी

इन पॉजिटीव संभावनाओं के आधार पर ब्रोकरेज ने टेलीकॉम की बहुचर्चित कंपनी भारती एयरटेल के शेयर को 22 फीसदी बढ़ने की उम्मीद के साथ 'BUY' रेटिंग दी है जिसमें 1,505 रुपये का टारगेट दिया है। बता दें, भारती एयरटेल के शेयर ने 10 अप्रैल को एनएसई पर 1229.30 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी थी। एयरटेल के स्टॉक ने पिछले एक साल में लगभग 59 फीसदी रिटर्न दिया है और 2024 ईयर टू डेट में 19 फीसदी से अधिक की ग्रोथ की है और करेंट कलेंडर ईयर के 4 महीनों में से 3 में पॉजिटीव रिटर्न दिया है। मार्च में 9.4 फीसदी की ग्रोथ के बाद अप्रैल में एयरटेल सपाट ग्रोथ पर ही है। लेकिन फरवरी में इसमें 4.1 फीसदी की गिरावट आई थी लेकिन जनवरी में 13.5 फीसदी की ग्रोथ हुई थी।

हाई लेवल

वहीं शेयर 22 मार्च 2024 को एनएसई पर 1,245 रुपये के साथ अपने हाई रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा। स्टॉक फिलहाल में अपने हाई रिकॉर्ड लेवल से 1.2 फीसदी दूर है। वहीं 18 अप्रैल 2023 को इसने अपना 52 वीक लो लेवल एनएसई पर 752.55 रुपये लगाया था, जिससे से यह 63% आगे बढ़ चुका है। एंटीक ब्रोकिंग के अनुसार, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर में तेजी आने के कई कारण बताए हैं। इसमें टैरिफ में बढ़ोतरी करना, 2जी से 4जी में कन्वर्ट करना और पोस्टपेड सेवाओं में बदलाव से एयरटेल को पॉजिटीव रिस्पॉन्स मिला है। वहीं 5जी रोलआउट के बाद खर्चों में कमी आ जाएगी, जिससे फ्री कैश फ्लो में बढ़ोत्तरी होगी।

रेवेन्यू ग्रोथ

इसके साथ ही तेजी में कारोबार को शानदार तरीके से चलाना और फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) में ग्रोथ होना भी एक कारण माना गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि भारती एयरटेल के शेयर मार्केट के हिसाब से सस्ते हैं, इसलिए इनकी ग्रोथ बढ़ रही है। परफार्मेंस अच्छी होगी, तो रेवेन्यू ग्रोथ बढ़ेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें