Get App

Brokerage Radar: इन 5 शेयरों में कमाई का मौका! TCS समेत इन 3 स्टॉक में हो सकता है घाटा, जानें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 8 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें PI इंडस्ट्रीज, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, अरबिंदो फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, TCS, टेक महिंद्रा और एलटीआई माइंडट्री शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इनमें से 5 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं इन 3 शेयरों के भाव में उसने आगे गिरावट का अनुमान जताया है। आइए जानते हैं कि इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज की क्या राय है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 16, 2024 पर 10:20 AM
Brokerage Radar: इन 5 शेयरों में कमाई का मौका! TCS समेत इन 3 स्टॉक में हो सकता है घाटा, जानें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: सिटी ने TCS के शेयर को 3,935 रुपये के टारगेट के साथ बेचने की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 8 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें PI इंडस्ट्रीज, मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज, अरबिंदो फार्मा, गोदरेज कंज्यूमर, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, TCS, टेक महिंद्रा और एलटीआई माइंडट्री शामिल हैं। ब्रोकरेज ने इनमें से 5 शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है। वहीं इन 3 शेयरों के भाव में उसने आगे गिरावट का अनुमान जताया है। आइए जानते हैं कि इन शेयरों को लेकर ब्रोकरेज की क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस दिए हैं-

1. PI इंडस्ट्रीज (PI Industries)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि उसने इसका टारगेट प्राइस पहले के 5100 रुपये से घटाकर 4,865 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने H2 के लिए धीमी वृद्धि का अनुमान दिया है, लेकिन उसने यह भी कहा है कि कच्चे माल की कीमतों में नरमी आने से मार्जिन पर असर नहीं पड़ेगा। जेफरीज ने FY26/27 के रेवेन्यू और EPS में 3-5% की कटौती की है। उसने कहा कि नए प्रोडक्ट्स FY26 में विकास को बढ़ा सकती है।

2. मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services)

जेफरीज ने इस शेयर में भी खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1,660 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा किमैक्स लाइफ और एक्सिस बैंक के ब्रांड साझेदारी से टियर II/III बाजारों में ब्रांड पहचान बढ़ने की संभावना है। इसका वैल्यूएशन फिलहाल 8x P/VNB पर आकर्षक दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें