Get App

डिफेंस शेयर कराएंगे कमाई? SBI कार्ड समेत इन शेयरों पर भी आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, चेक करें टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 24 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयर और सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इनमें SBI कार्ड्स, PVR और ग्रीनलैम के अलावा डिफेंस सेक्टर, टेलीकॉम सेक्टर और एविएशन इंडस्ट्री भी शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों का लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 10:05 AM
डिफेंस शेयर कराएंगे कमाई? SBI कार्ड समेत इन शेयरों पर भी आई ब्रोकरेज की रिपोर्ट, चेक करें टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: नुवामा ने डिफेंस सेक्टर में BHEL और Data Patterns को अपना टॉप पिक्स बताया है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों ने आज 24 दिसंबर का कारोबार शुरू होने से पहले कई कंपनियों के शेयर और सेक्टर को लेकर अपनी राय जाहिर की है। इनमें SBI कार्ड्स, PVR और ग्रीनलैम के अलावा डिफेंस सेक्टर, टेलीकॉम सेक्टर और एविएशन इंडस्ट्री भी शामिल हैं। इन रिपोर्ट के चलते आज इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इन शेयरों का लेकर क्या राय है और उन्होंने इसे क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं-

1. एसबीआई कार्ड (SBI Card)

ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को 'इक्वलवेट' की रेटिंग दी है और इसके लिए 650 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि नवंबर 2024 में कंपनी का स्पेंडिंग मार्केट शेयर 20% सालाना घटा, जबकि इंडस्ट्री का 5% बढ़ा। यह गिरावट मुख्य रूप से कॉरपोरेट कार्ड खर्च पर RBI के नोटिफिकेशन के असर के कारण हुई है। नवंबर में क्रेडिट कार्ड की संख्या में बाजार हिस्सेदारी 18.7% पर रही। ट्रांजैक्शन वॉल्यूम में 30% सालाना बढ़ोतरी हुई, जबकि इंडस्ट्री का वॉल्यूम 32% बढ़ा। दिसंबर में डेली खर्च 8% बढ़ा, जबकि नवंबर में यह 4% था।

2. पीवीआर (PVR)

ब्रोकरेज फर्म Avendus ने PVR के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और इसके लिए 1910 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा है। ब्रोकरेज ने कहा कि 2025 की रिलीज कैलेंडर में हॉलीवुड की 25 मेगा बजट फिल्में शामिल हैं, जो अगले 12 महीनों में रिलीज होंगी। बॉलीवुड भी सफल फ्रेंचाइजी और प्रूवन जॉनर के सीक्वल पर फोकस कर रहा है। मजबूत कंटेंट के कारण टिकट कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना है। साथ ही, कंपनी का अपने लागत स्ट्रक्चर को बेहतर बनाने पर भी फोकस जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें