Brokerage Radar: इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान से घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव दिखा। लगातार 6 दिनों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि फिर निचले स्तर पर खरीदारी हुई तो यह संभला और 8 अक्टूबर को इसमें रिकवरी हुई और निफ्टी 0.88 फीसदी मजबूत हुआ। अब आज की बात करें को आरबीआई रेपो रेट से जुड़े ऐलान करने वाला है और थोड़ी देर में तय हो जाएगा कि कर्ज महंगा होगा या सस्ता या इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में ब्रोकरेज की नजरों से देखते हैं कि किन शेयरों में हचलल दिख सकती है।
