Get App

Brokerage Radar: इन शेयरों की ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग तो इनका बढ़ा टारगेट प्राइस, आपके पास है कोई?

Brokerage Radar: ब्रोकरेज की नजर पर आज 9 अक्टूबर को जो शेयर हैं, उनमें से कुछ की तो रेटिंग अपग्रेड हुई है और कुछ के टारगेट प्राइस बढ़े हैं। इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान लगातार 6 दिनों में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए थे। हालांकि अब रिकवरी दिख रही है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 9:24 AM
Brokerage Radar: इन शेयरों की ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग तो इनका बढ़ा टारगेट प्राइस, आपके पास है कोई?
नोमुरा ने पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को 980 रुपये के टारगेट प्राइस पर कॉल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसमें निवेश का यह बेहतर मौका है।

Brokerage Radar: इजराइल-ईरान के बीच छिडे़ जंग के चलते मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव और चीन में राहत पैकेजों के ऐलान से घरेलू स्टॉक मार्केट में बिकवाली का काफी दबाव दिखा। लगातार 6 दिनों में इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) 5 फीसदी से अधिक टूट गए। हालांकि फिर निचले स्तर पर खरीदारी हुई तो यह संभला और 8 अक्टूबर को इसमें रिकवरी हुई और निफ्टी 0.88 फीसदी मजबूत हुआ। अब आज की बात करें को आरबीआई रेपो रेट से जुड़े ऐलान करने वाला है और थोड़ी देर में तय हो जाएगा कि कर्ज महंगा होगा या सस्ता या इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। ऐसे में ब्रोकरेज की नजरों से देखते हैं कि किन शेयरों में हचलल दिख सकती है।

Reliance

मॉर्गन स्टैनले ने मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 3325 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक साइक्लिकल चैलेंज दिख रहा है, खासतौर से रिफाइनिंग और रिटेल में और यह बना रह सकता है। ब्रोकरेज का कहना है कि नई रिफाइनिंग के चलते अगले साल 2025 में इसकी फिर से रेटिंग करनी पड़ सकती है। इसके अलावा रिटेल प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार होगा।

Torrent Power

सब समाचार

+ और भी पढ़ें