Get App

Brokerage Radar: डीमार्ट समेत इन 6 शेयरों में कमाई का मौका, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 6 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें एवेन्यू सुपरमार्ट्स, ओएनजीसी, PI इंडस्ट्रीज, पंजाब नेशनल बैंक, पेट्रोनेट LNG और आयशर मोटर्स शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 3 जनवरी को इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 10:06 AM
Brokerage Radar: डीमार्ट समेत इन 6 शेयरों में कमाई का मौका, ब्रोकरेज से जानें इनके टारगेट प्राइस
Brokerage Radar: सिटी ने आयशर मोटर्स में 5,350 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है

Brokerage Radar: ब्रोकरेज फर्मों के रडार पर आज 6 कंपनियों के शेयर हैं। इनमें एवेन्यू सुपरमार्ट्स, ओएनजीसी, PI इंडस्ट्रीज, पंजाब नेशनल बैंक, पेट्रोनेट LNG और आयशर मोटर्स शामिल हैं। ब्रोकरेज की रिपोर्ट के चलते आज 3 जनवरी को इन कंपनियों के शेयर फोकस में बने हुए हैं। आइए जानते हैं ब्रोकरेज की इन शेयरों को लेकर क्या राय है और उन्होंने इनके लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं।

1. ओएनजीसी (ONGC)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और लेकिन इसका टारगेट प्राइस पहले के 410 रुपये से घटाकर 385 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि पिछले तीन महीनों में शेयर में करीब 30% की गिरावट आई है, जो काफी ज्यादा है। HPCL की बेहतर आय संभावनाओं से ONGC के EPS में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, हाल ही में लिए गए नियामकीय फैसले मुनाफा बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं। Q4FY25 और Q1FY26 में केजी बेसिन के उत्पादन में बढ़ोतरी इस स्टॉक के लिए प्रमुख ट्रिगर हो सकती है।

2. पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG)

मॉर्गन स्टैनली ने इस शेयर को इक्वल-वेट की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर तय किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया नियामक हस्तक्षेपों की चिंताएं ज्यादा मानी जा रही हैं। कंपनी के 5 MTPA क्षमता को अनुबंधित करने की जानकारी से निकट भविष्य में सकारात्मक संकेत मिल सकते हैं। भारत के LNG आयात में बढ़ोतरी और Dahej टर्मिनल की बेहतर कनेक्टिविटी इसे आकर्षक बनाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें