Tech Mahindra Share Price: दिग्गज आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी टेक महिंद्रा के लिए दिसंबर तिमाही बड़े पैमाने पर मार्केट के अनुमान के मुताबिक ही रहा। इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी गिर गया और रेवेन्यू भी 5% गिर गया। हालांकि ब्रोकरेज ने मैक्रोइकनॉमिक लेवल पर चुनौतीपूर्ण माहौल में मांग में सुस्ती से जुड़ी नियर टर्म चुनौतियों से जुड़ी चिंता जताई है। लेकिन इन अनिश्चितताओं के बावजूद मार्केट एनालिस्ट्स कंपनी की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज मीडियम टर्म में कंपनी के नए सीईओ मोहित जोशी की स्ट्रैटेजी का इंतजार कर रहे हैं। शेयरों की बात करें तो आज BSE पर यह 6.12 फीसदी की गिरावट के साथ 1321.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1312.50 रुपये तक आ गया था।