Get App

कमजोर Q3 पर ढह गया Tech Mahindra, ब्रोकरेज को अब इस बात का है इंतजार

Tech Mahindra Share Price: दिग्गज आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी टेक महिंद्रा के लिए दिसंबर तिमाही बड़े पैमाने पर मार्केट के अनुमान के मुताबिक ही रहा। इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी गिर गया और रेवेन्यू भी 5% गिर गया। हालांकि ब्रोकरेज ने मैक्रोइकनॉमिक लेवल पर चुनौतीपूर्ण माहौल में मांग में सुस्ती से जुड़ी नियर टर्म चुनौतियों से जुड़ी चिंता जताई है। ब्रोकरेज को अब इस बात का इंतजार है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 25, 2024 पर 4:05 PM
कमजोर Q3 पर ढह गया Tech Mahindra, ब्रोकरेज को अब इस बात का है इंतजार

Tech Mahindra Share Price: दिग्गज आईटी सर्विसेज और कंसल्टिंग कंपनी टेक महिंद्रा के लिए दिसंबर तिमाही बड़े पैमाने पर मार्केट के अनुमान के मुताबिक ही रहा। इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी गिर गया और रेवेन्यू भी 5% गिर गया। हालांकि ब्रोकरेज ने मैक्रोइकनॉमिक लेवल पर चुनौतीपूर्ण माहौल में मांग में सुस्ती से जुड़ी नियर टर्म चुनौतियों से जुड़ी चिंता जताई है। लेकिन इन अनिश्चितताओं के बावजूद मार्केट एनालिस्ट्स कंपनी की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव दिख रहे हैं। ब्रोकरेज मीडियम टर्म में कंपनी के नए सीईओ मोहित जोशी की स्ट्रैटेजी का इंतजार कर रहे हैं। शेयरों की बात करें तो आज BSE पर यह 6.12 फीसदी की गिरावट के साथ 1321.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1312.50 रुपये तक आ गया था।

नए सीईओ पर क्यों है ब्रोकरेज की निगाहें

कंपनी के नतीजे की बात करें तो इसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी गिरकर 510 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं पोर्टफोलियो रीस्ट्रक्चरिंग के चलते तिमाही आधार पर इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 1.64 फीसदी सिकुड़ गया। टेक महिंद्रा के अक्टूबर-दिसंबर 2023 के नतीजे नए सीईओ मोहित जोशी के नेतृत्व में पहला रिजल्ट है। उन्होंने पूरी कंपनी में बड़े बदलाव किए और लीडरशिप टीम में भी बदलाव किए और ये बदलाव 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हो गए। सीईओ और एमडी मोहित ने नतीजों पर कहा कि यह मिला-जुला रहा। अब कंपनी का फोकस नए कारोबारी ढांचे के हिसाब से खुद को ढालने पर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें