Stock Tips: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं। निफ्टी 19 हजार और सेंसेक्स 64 हजार के पार बना हुआ है। वहीं इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो इनमें भी शानदार दमखम दिख रहा है। मार्केट के मजबूत सपोर्ट को देखते हुए विदेशी ब्रोकरेज फर्मों ने कुछ स्टॉक्स का टारगेट बढ़ा दिया है। यहां ऐसे ही पांच शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है जिनका टारगेट प्राइस ब्रोकरेज ने बढ़ा दिया है। मौजूदा लेवल पर निवेश कर 22 फीसदी तक मुनाफा हासिल कर सकते हैं।