Top F&O Calls: बाजार फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 86अंकों की गिरावट और सेंसेक्स में करीब 316अंकों की कमजोरी देखने को मिली। एफएंडओ की बात करें तो भारती एयरटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स, अपोलो टायर्स, जेएसपीएल, इंडस टावर्स, डिक्सन टेक्नोलॉजी, टाटा स्टील और मेक्रोटेक डेवलपर्स के शेयर हरे निशान में नजर आये। जबकि एनसीसी, गेल, पीवीआर आयनॉक्स, कमिंस इंडिया, पीआई इंडस्ट्रीज, इन्फो एज, वरुण बेवरेजेज, आईटीसी और डेलीवरी के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Motilal Oswal की शिवांगी सरडा ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
