Get App

BSE Share Price: अच्छे मुनाफे के बाद भी BSE में चाहते है और पोजिशन जोड़ना, तो रुक जाएं , पहले जानें क्या है एक्सपर्ट का कहना

BSE Share Price: आप भी उन निवेशकों में से एक है जिनके पोर्टफोलियो में ये शेयर मौजूद है और वो मोटे मुनाफे में बैठे है और पोजिशन जोड़ना (एवरेज ) करना चाहते है तो सबसे पहले सुन लीजिए बाजार एक्सपर्ट क्या कहते है?

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 13, 2025 पर 5:45 PM
BSE Share Price: अच्छे मुनाफे के बाद भी BSE में चाहते है और पोजिशन जोड़ना, तो रुक जाएं , पहले जानें क्या है एक्सपर्ट का कहना
अमित सेठ का कहना है कि लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। एक काफी छोटे समय में शेयर में शॉर्प रैली आई थी।

BSE Share Price: बीएसई का शेयर बीते 3 महीने में 107 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। ऐसे में अगर आप भी उन निवेशकों में से एक है जिनके पोर्टफोलियो में ये शेयर मौजूद है और वो मोटे मुनाफे में बैठे है और पोजिशन जोड़ना (एवरेज ) करना चाहते है तो सबसे पहले सुन लीजिए बाजार एक्सपर्ट क्या कहते है?

TRADER & MARKET EXPERT अमित सेठ का कहना है कि लॉन्ग टर्म स्ट्रक्चर पॉजिटिव है। एक काफी छोटे समय में शेयर में शार्प रैली आई थी। जिसके बाद अब स्टॉक में बीते 2 दिनों से मुनाफावसूली देखने को मिल रही है। NSE ने इस शेयर को ASM में डाला है जो स्टॉक के लिए निगेटिव है, जिसके चलते स्टॉक में थोड़ी और गिरावट मुमकिन है।

उन्होंने आगे कहा कि शेयर में 2450-2500 के आसपास 50 DMA बना हुआ है। उस लेवल के पहले इस स्ट़ॉक में एवरेजिंग की सलाह नहीं होगी। जिन निवेशकों का लॉन्ग टर्म नजरिया है, वह अपनी पोजिशन में बने रहें । स्टॉक जब 2450-2500 रुपये के आसपास तब स्टॉक में और खरीदारी की सकती है।

बता दें कि बुधवार 11 जून को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने स्टॉक को एडिशनल सर्विलांस मेजर्स (ASM) फ्रेमवर्क के स्टेज-1 में रखा है । अब इस स्टॉक पर ट्रेडिंग के लिए 100% मार्जिन अनिवार्य हो गया है। इसका मतलब है कि खरीद या बिक्री के लिए पूरे सौदे का मूल्य पहले से जमा करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें