BSE Share Price: बीएसई का शेयर बीते 3 महीने में 107 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। ऐसे में अगर आप भी उन निवेशकों में से एक है जिनके पोर्टफोलियो में ये शेयर मौजूद है और वो मोटे मुनाफे में बैठे है और पोजिशन जोड़ना (एवरेज ) करना चाहते है तो सबसे पहले सुन लीजिए बाजार एक्सपर्ट क्या कहते है?